People never show their true colours,
It depends on you how you analyse the image they project.....-
कुछ सवाल है मेरे,
इनको कोई जवाब तो मिले...
रातों में सोने के लिए नींद तो है,
लेकिन कोई हसीन ख्वाब तो मिले...
कांटों को भी सह लेंगे हम,
कोई सुंदर गुलाब तो मिले....
लाभ हानि भी देख लेंगे,
पहले कोई हिसाब तो मिले...
जज्बातों को भी पढ़ लेंगे,
पहले तेरे दिल की किताब तो मिले....-
ਹਰ ਵਾਰ ਧੋਖਾ ਕਰਦੀ ਤਕਦੀਰ ਮੇਰੀ,
ਇਹ ਵੀ ਸੱਜਣਾ ਵਾਂਗ ਬੇ-ਵਫਾ ਲੱਗਦੀ ਹੈ,
ਪਿਆਰ ਦਾ ਰੋਗ ਲੱਗ ਗਿਆ ਜਿੰਦ ਮੇਰੀ ਨੂੰ,
ਹੁਣ ਨਾ ਦਵਾ ਲੱਗਦੀ ਹੈ, ਨਾ ਦੂਆ ਲੱਗਦੀ ਹੈ.....-
If poetry has a light then it travels through my veins until it reaches my heart which keeps pumping as I pen down with every breath......
-
क्यों मैं खुद से दूर हो गई,
खुद को पहचानने में ही मुझसे भूल हो गई,
राहों में अकेली चलती हूं,
बातें भी अब खुद से ही करती हूं,
खुद को मैं हार गई खुद से,
पलट कर देखा भी नहीं ना जाने कब से,
काश एक हवा का झोंका ज आए,
मेरी अनजानी सी अंधेरी दुनिया मिटा जाए,
बारिश में आंसुओं को बहाकर ले जाए,
और सब कुछ ठीक हो जाए......-
सुई सी ज़िंदगी, बिन धागे की,
सिलती तो कुछ नहीं, बस चुभती जा रही है.....-
ਅੱਜ ਤੇਰੀ, ਕੱਲ ਮੇਰੀ ਵਾਰੀ ਆ,
ਕਹਿ ਗਏ ਸੱਚ ਸਿਆਣੇ, ਇਹ ਦੁਨੀਆਦਾਰੀ ਆ,
ਜਿਸ ਦੇ ਕਰਮਾ ਵਿੱਚ ਜੋ ਲਿਖਿਆ ਅੰਤ ਉਸ ਨੇ ਉਹ ਪਾ ਜਾਣਾ,
ਜਦ ਰੱਬ ਦੀ ਹੋ ਗਈ ਮੇਹਰ, ਵਕਤ ਸਾਡਾ ਵੀ ਆ ਜਾਣਾ.....-
सुबह चुभती है मेरी आंखों में,
अंधेरा हमसफर लगता है,
तेरी दी हुई तन्हाइयों का असर है ये,
कि खुद से मिलते हुए भी डर लगता है....
ये सूखे से पत्ते,
यह उजड़ी सी शाखें,
ये उठता सा धुआं,
ये बुझती सी यादें,
ना जाने क्यों देखा - देखा सा ये सारा मंज़र लगता है,
सुबह चुभती है मेरी आंखों में,
अंधेरा हमसफर लगता है.....
ये बढ़ते हुए से फासले,
ये रुके - रुके से सिलसिले,
यह खफा-खफा सी मंजि़ले,
ये खोए - खोए से रास्ते,
ना जाने थका - थका सा क्यों ये सारा सफर लगता है,
सुबह चुभती है मेरी आंखों में,
अंधेरा हमसफर लगता है,
तेरी दी हुई तन्हाइयों का असर है ये,
कि खुद से मिलते हुए भी डर लगता है.....-
Stay by my side
When the world is pretty fine,
when the life course is just perfect
and I find what is mine. 💓-