The heart is somewhere and the beat is somewhere,
I am alive but I am not alive!-
I'm thankful to YOUR QUOTE
#navodayanlover
P... read more
दर्द को दर्द से जो
यूं मिलाना चाहते है!
ये इश्क़ है या बस
हम तन्हाई मिटाना चाहते है?-
अब नहीं करता मैं इंतज़ार किसी के आने का..
बड़े अरसे बाद मैं खुद से मिला हूं!-
अरसा हो गया बिछड़े
अब साथ नहीं हो तुम
फ़िर ऐसा क्यों लगता है
जहां मैं हूँ, वहीं हो तुम
-
रिश्ते कभी कुदरती मौत नहीं मरते..
उन्हें तो इंसान खुद मारता है,
कभी नफ़रत से,कभी नज़रअंदाजी से
और कभी गलतफ़हमी से..-
जब कोई तारा टूटता है
मैं आँख भर तुम्हें देखता हूँ!
तुम पूछते हो क्यों ना मैं
उससे कुछ दिल-सोज मांगता हूँ!
अब क्या कहूँ.?
वो टूटता तारा क्या कोई
ख़्वाहिश मुक्कमल करेगा!
जब मुझे चाहत तुम्हें
तुमसे मांग लेने की है!
-
हम आज उनकों देख के हैरां नहीं हुए
वो आज हमको देख के शर्मिंदा हो गए..
-
Don't choose the better partner, choose the partner who make you better!
-
"नज़र जिसे ढूँढ़ती थी वो रास्ते में यूँ मिले
"हम नज़र उठा के तड़प गए वो नज़र झुका के गुज़र गए"-