किसी और की चाहत में
हम खुद को तपाए बैठे हैं,
उसे तो पा ना सके मगर
खुद को गवाए बैठे हैं!!— % &-
Let's connect together on
FB: BloggerNarendra
IG: narendr... read more
किसी की तस्वीर के सहारे...
हमने भी मौसम कई गुजारें हैं,
मगर कमबख्त हमारी किस्मत
अब ना हम उनके रहे...
और ना ही वो हमारे हैं!!-
लम्हे अगर फुर्सत के आएं तो
सारी रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि...
सांसों की मोहलत कब तक है!!
-
मेरी और लोगों की सोच में
बस इतना ही फर्क है.....
वो सरकारी बनना चाहते हैं
और मैं खुद सरकार बनना!!-
ज़रा सी बातें देर तक रुलाती रहती हैं...
खुशियों में भी आंखें आंसू बहाती रहती हैं,
कोई खो के हमें मिल जाता है...
तो कोई मिल के खो जाता है....
ज़िन्दगी हमको बस ऐसे ही आज़माती है!!-
कुछ लोग क्या कमाल करते हैं,
हमें बेवफा बताया करते हैं ...
और खुद बेवफ़ाई करते हैं!!!-
इस दुनिया में कभी भी खुद को टूटने मत देना...
जब लोग भगवान की टूटी हुई मूर्ति निकाल देते हैं,
तो फिर आपकी और हमारी क्या औकात है???-
जो नाम बन गया है आज उसका,
उसने वो खुद की दम पर बनाया है,
जब जिंदा था तो कोई कीमत ना थी उसकी,
अब मर गया तो हर जगह वही छाया है..
#RipSushant-
आखिर हम भी दिलवाले हैं जनाब...
हमारा दिल भी किसी के लिए रोता है,
मगर जिसके लिए ये रोता है...
वो किसी और की बाहों में सोता है।-