Narendra Shrivastav   (नरेंद्र श्रीवास्तव नरेन)
24 Followers · 6 Following

read more
Joined 19 July 2019


read more
Joined 19 July 2019
11 FEB 2022 AT 0:19

किसी और की चाहत में
हम खुद को तपाए बैठे हैं,
उसे तो पा ना सके मगर
खुद को गवाए बैठे हैं!!— % &

-


28 SEP 2021 AT 0:51

किसी की तस्वीर के सहारे...
हमने भी मौसम कई गुजारें हैं,
मगर कमबख्त हमारी किस्मत
अब ना हम उनके रहे...
और ना ही वो हमारे हैं!!

-


19 MAY 2021 AT 14:01

लम्हे अगर फुर्सत के आएं तो
सारी रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि...
सांसों की मोहलत कब तक है!!

-


20 MAR 2021 AT 22:44

मेरी और लोगों की सोच में
बस इतना ही फर्क है.....
वो सरकारी बनना चाहते हैं
और मैं खुद सरकार बनना!!

-


18 FEB 2021 AT 11:43

ज़रा सी बातें देर तक रुलाती रहती हैं...
खुशियों में भी आंखें आंसू बहाती रहती हैं,
कोई खो के हमें मिल जाता है...
तो कोई मिल के खो जाता है....
ज़िन्दगी हमको बस ऐसे ही आज़माती है!!

-


18 FEB 2021 AT 11:08

कुछ लोग क्या कमाल करते हैं,
हमें बेवफा बताया करते हैं ...
और खुद बेवफ़ाई करते हैं!!!

-


15 JAN 2021 AT 21:04

इस दुनिया में कभी भी खुद को टूटने मत देना...
जब लोग भगवान की टूटी हुई मूर्ति निकाल देते हैं,
तो फिर आपकी और हमारी क्या औकात है???

-


18 JUN 2020 AT 14:09

जो नाम बन गया है आज उसका,
उसने वो खुद की दम पर बनाया है,
जब जिंदा था तो कोई कीमत ना थी उसकी,
अब मर गया तो हर जगह वही छाया है..
#RipSushant

-


22 MAY 2020 AT 10:42

Hi babsjsnjsnsks

-


20 MAY 2020 AT 23:34

आखिर हम भी दिलवाले हैं जनाब...
हमारा दिल भी किसी के लिए रोता है,
मगर जिसके लिए ये रोता है...
वो किसी और की बाहों में सोता है।

-


Fetching Narendra Shrivastav Quotes