Narendra choudhary   (The drop of water)
299 Followers · 116 Following

♥️कुछ बाते तो तुम बिना बोले ही समझ लो ना ।।
Joined 17 July 2019


♥️कुछ बाते तो तुम बिना बोले ही समझ लो ना ।।
Joined 17 July 2019
2 JUN 2021 AT 18:38

अच्छा सुनो ना
तुम कुछ अपने से लगने लगे हो।।

-


21 MAY 2021 AT 13:21

अच्छा सुनो ना

चलो फिर चाहत को थोड़ा और बढ़ते है।
चलो तुम चाय पिलाते है।।

-


19 MAY 2021 AT 18:40

जिसको इश्क हो जाए ।
भला कैसे वो सोएगा।।

-


16 MAY 2021 AT 9:10

सुनो ना
इश्क़ में बेवफाई की माफिया नहीं होती है।।

-


11 MAY 2021 AT 10:42

तुम्हें भूले भी तो कैसे
तुम इस दिल की एक अधुरी सी ख्वाहिश जो हो।।।

-


10 MAY 2021 AT 22:06

अनुमान था हमें को वो छोड़ जायेगे
लेकिन विश्वास नहीं था

-


10 MAY 2021 AT 20:26

कबूल है मुझे

तेरे सारे गम!!!

-


10 MAY 2021 AT 19:44

रिश्ते दुंढे नहीं जाते साहब ।
रिश्ते तो बनाए जाते है।।

-


9 MAY 2021 AT 11:29

रक्त से बना इतिहास ।
स्याही से नहीं मिटता ।।

-


17 FEB 2021 AT 22:41

मौसम कुछ इस प्रकार की खुमारी में है कि तेरा शहर भी मनाली के जैसी सुमरी में है।।

-


Fetching Narendra choudhary Quotes