As long as you want to influence others, you remain under the influence of others.-
उसका मुझमें होना मेरी सोच से भी ज्यादा है,
जागता रहता हूं तो भूल भी जाता हूं कभी...लेकिन
ख्वाबों में उसका चेहरा बिल्कुल साफ नजर आता है।-
किसी का सुन्दर होना और अच्छा होना ये दोनों अलग अलग बातें हैं। अक्सर जीवन में कलह यही होती है कि हम सिर्फ सुंदरता को देख के रिस्ते की कल्पना करने लगते हैं और ये भूल जाते हैं कि ये उसका सिर्फ एक पहलू है।
सुन्दर होना अच्छी बात है,
लेकिन अच्छा होना ज्यादा सुन्दर बात है।
हर अच्छा आदमी सुन्दर होता है,
लेकिन हर सुन्दर आदमी अच्छा होता है कि नहीं...पता नहीं।-
इश्क़ के बाजार में बस इतनी सी कीमत थी मेरी ग़ालिब,
वो आये थे अपनी जरूरत खरीदने, और हम मोहब्बत समझ बैठे..।
-
पता नहीं वो क्या चाहते हैं ?
कहते तो हैं के मुझे चाहते हैं।
बात तो होती है हमारी एक दूसरे से,
मगर होती तभी है जब वो चाहते हैं...
समझ नहीं आता मैं कहाँ जा रहा हूँ,
जैसे इस सफर में अकेला होता जा रहा हूँ ।।
उनके पास वक़्त ही नहीं है हमारे लिये और,
मैं हूं के इंतज़ार करता जा रहा हूं...
पता नहीं मैं.....
-
Positive and Negative both are there, but you have the power to choose...
Use your Creativity to create your Reality.-
प्यार अगर यदि सच्चा हो, तो पुरा- अधूरा क्या होता है..?
स्रोत यदि हो अपने भीतर, तो प्रेम कभी क्या खो सकता है...?-
जैसा करना वैसा भरना,
जीवन का यह मर्म..
प्राणी तेरे हाथ में,
तेरा अपना कर्म...-
सुनो,
सब कुछ तुम्हारे अंदर है...
तुम्हारा सुख भी,
तुम्हारा दुख भी,
तुम्हारा गुस्सा भी,
तुम्हारी खुशी भी,
तुम्हारा प्रेम भी,
तुम्हारी घृणा भी,
तुम्हारा पश्चाताप भी,
तुम्हारा लोभ भी,
तुम्हारा मोह भी,
तुम्हारा डर भी,
तुम्हारी हिम्मत भी,
तुम्हारा स्वर्ग भी,
तुम्हारा नर्क भी,
तुम्हारा शैतान भी,
तुम्हारा भगवान भी,
और तुम भी...।
देखो....-
पूछना खुद से,
कि उनसे मोहब्बत क्यों है...?
और अगर जवाब मिल जाए तो समझना अभी मोहब्बत हुई नहीं...।-