Ñãñdlål Vērmã   (NV)
831 Followers · 86 Following

read more
Joined 30 June 2017


read more
Joined 30 June 2017
25 JUN AT 12:57

खाने के लिए पिज़्ज़ा,
बर्गर,चाऊमीन
मंचूरियन और भाजी
के साथ पाव हैं
लेकिन नही खाना तो
तुम्हे सिर्फ भाव है

-


11 JUN AT 18:27

अब ये हमारी
PATRIARCHAL SOCIETY
फादर्स डे मनाएगी

-


22 NOV 2021 AT 19:32

Radhe Radhe

-


9 MAR 2020 AT 11:50

वो आखिर क्यों मनाये होली
जब वो किसी और कि * हो ली *
😂

-


19 FEB 2020 AT 10:40

कभी कभी उस से ही नफरत हो जाता हैं
जिसे आप अपना सब कुछ समझा करते हैं
क्योंकि आप उस से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं
और वो किसी और से इश्क़ लड़ाया करते हैं😂😂

-


31 MAR 2019 AT 22:29



हमारी टीम की किस्मत
में ही लिखी हार है ।
ABD और VIRAT
पे शायद शनि सवार हैं ।
हमारी टीम को हार से
हो गयी प्यार हैं
कोहली & ABD की
इनिंग्स शानदार हैं
पर RCB अब लगने
लगी बेकार हैं
मानो जैसे दिल्ली में AAP &
WB में ममता की
घटिया सरकार हैं
इस खेल का बस
एक ही किंग है.
जिसका परफॉरमेंस हर
साल रहता दमदार हैं
CSK ही IPL का सरदार हैं


✍RCB का एक समर्थक😁😁


-


20 JAN 2019 AT 23:38






कुछ तो उपाय निकालो,नही तो अपना भी
गठबंधन जयेगा टूट प्रिये....
इस जन्म में शायद बहुत ही
मुश्किल होगा ये गठबंधन का खेल प्रिये....
अब कभी भी ना हो पायेगा अपना मेल प्रिये....
याद रखना बस एक ही बात🤗
2019 में फिर से होगी #@मोदी सरकार
और तेरे #@CONGRESS की लगेगी वाट प्रिये.....
तू इन चक्करो में मत पड़ना,
बस तू मेरे से होजा सेट प्रिये.....
हमेशा रहना मेरे पास,
खिलाऊंगा रोज़ तुझे Pizza और लाके दूंगा
चॉकलेट प्रिये......

-


16 JAN 2019 AT 23:28

पढ़ लिख कर क्या करना हैं 🤔
आखिर एक दिन तो सबको मरना हैं🙃
अरे,ये चार दिन की ज़िंदगी मिली है
तो हंसी खुशी जिलो😂
अगले जनम में फिर से NURSERY से पढ़ना हैं🤭🤭

-


3 JAN 2019 AT 22:07

ऊँट ऊँची, ऊँट की पीठ ऊँची
ऊंची पूछ ऊंट की
😁😁😁😁

-


19 DEC 2018 AT 21:25

मैने किया उस से बे-इन्तहां प्यार💑
उस ने मेरे दिल के किये टुकड़े हज़ार💔
छीन ली मुझसे, मेरा चैन-ओ-करार😥💥
धोखा दे के मुझे वो,,🤒
हो गयी किसी और के साथ फरार🏃
मैं समझ ही नही पाया उसका झूठा प्यार🤔🤔
_____👏____👏____
उसके लिए हमने खुद को बेवज़ह पागल बना डाला
रात को कॉल कर के वो बोली☺👸
Tatasky लगा ले,life हो जाएगी तेरी जिंगा लाला😂

-


Fetching Ñãñdlål Vērmã Quotes