मैने इस कदर की मोहब्बत उससे....
वो जज्बातों पर मेरे सवाल लाख़ उठाता ....
फिर ख़ुद ही खुदसे नज़रे ना मिला पाता....!
@thingleftunsaid
-
Where there is Love, there is no Wait...!!!
Caption- @thingsleftunsaid-
दिल खोलकर रखोगे सरेआम
उनके सामने...
तो पूरा लूट जाओगे...
कुछ अग्निपरीक्षाएं जरूरी है
प्यार का सौदा करने से पहले....
@thingsleftunsaid-
चुनो तुम उनको उसी वक्त
जब वो भी पूरा राजी हो...
ये वक्त लेके सोचने वाले लौटते है,
बाज़ार में पूरा मोलभाव करने के बाद!
@thingsleftunsaid-
काली सुनी रातों में, वो चाँद की रौशनी तले ,खुदका अंधेरा लिए रोती रही...
अपने टूटे रिश्तों की कब्रों पर, जज्बातों के पौधें, जिंदा रखे रही...
वो क्या देखती खुदको अब उस नजर से, सारे आयनों को तोड़ते , टुकड़े अपने उठा रखे रही...
जिंदा लाश बन, मरी रूह के जर्रे जर्रे संजोए रही....
कोई और क्या तोड़ता उसे, खुद ही खुद को चूर चूर रखें रहीं ....
जानेवालों को हो आसानी तो
दरवाजे मन के खोले रखे रही....
मौत भी क्या छीनती उससे,वो जीतेजी खुदकी कब्र खोदे रखे रही....
Curated by- Vedant Dharmadhikari
@thingsleftunsaid-
दिल देकर देखा, साथ निभाकर भी देखा...
रातें दुख दर्द भरी ,घना अँधेरा भी देखा...
मालूम था जो भी ,
हर तरीका आजमा कर देखा...!!!
कभी चलते चलते रुकना उसके लिये,
कभी दौड़के पास जाकर भी देखा...
दूरी देखी ,नजदीकियाँ भी
जीनपर चलें थे साथ
अलग होते उन रास्तों को देखा....
प्यार जताया, कुछ आंसू भी बहाएं....
हक से बुलाया उन्हें, फिर भी वो पूरे ना आएं...!!!
रिश्तों की परीक्षा ,अब इन्हें कैसे निभाएँ....
शायद हूँ कमजोर इस विषय मे जो मेरे ही नम्बर कम आएं ....!
Curated by- Vedant Dharmadhikari
@thingsleftunsaid1797-
Leave a mark in someone's life...
No matter if you there in their's for a less amount of Time...!!!
@thingsleftunsaid1797
-
परिचय क्या दू मेरा, तुम घाव से समझ लेना...
आंसू जो दिखे नही तो मुस्कुराहट से पहचान लेना...
ना नकाब कोई पहना, में एक खुली किताब हू....
ना समझे तो भी गम नही, में सबके बस की बात नही हू
परिचय क्या दू मेरा, तुम कर्म से समझ लेना...
क्या सही क्या गलत इसका मुझे मेल नहीं,
में लड़की अल्हड़, झल्ली सी, तुम हरकतों से समझ लेना...
परिचय क्या दू मेरा, तुम बुरे वक्त पे आजमा लेना...
ना आक्रोश की छीक सुनना, मौन रहु तो खामोशी समझ लेना...
परिचय क्या दू मेरा....
-
Everything has an Expiry....!!!
Read the caption
@things_left_unsaid_1797-