जो झूठ लिखूँ तो तुझे अपना लिख दूँ
जो सच लिखूँ तो तुझे सपना लिख दूँ
जो हकीकत लिखूँ तो तुझे अनजान लिख दूँ।
-
just writing myh own thoughts😇
Ki haal ab kuch aisa tha
Dil me Jajbaat bhi the
Or dar b!
Phr kya hona tha
Jajbaato ne dar pe jeet pali!-
लगता है काफी अरसे हो गये बात किए तुमसे
मेरी याद नही आती क्या..?
अब झगडे़ करने का वक्क्त ही नही मिलता,
शिकवा क्या ही करु तुमसे।
लगता है ,अब खुशियाँ बाटने को बहुत से लोग है तुम्हारे पास।
अब तुम्हे मेरी कमी खलती नही क्या....?
-
हाँ बहुत याद आती है तुम्हारी
पर तुझसे कह नहीं पाउँगी कभी
गले लगाकर तुम्हें महसूस करना चाहती हूँ
पर हक जता ना पाउँगी कभी
हाँ मैने महीनों से तुम्हारा ही इंतजार किया है
पर तुम्हे बया ना कर पाउँगी कभी
बस तुम्हे जी भरके देखना चाहती हूँ
काश! कि तुम बिन कहे मुझे समझ पाते
क्योंकि मैं,तुम्हे बता नहीं पाउँगी कभी।
-
Chance to learn something new
And be better after any darkness..-
all wories get lost
I got completed with uh
I got relaxed
I want to listen only
your heart's beat🙈
I love this feel❤-
अगर इश्क है ही नही तो वादे की क्या कीमत!
और अगर इश्क है तो वादे की क्या जरूरत!
वादा तो खुद में प्यार भरा है
एक साथी का दूसरे साथी से,
बिना किए भी निभाया जा सकता है
इश्क भरे सफर का!!-
मुझे इश्क करना सीखा गये
मुझे अपनी तरह हँसना भी सीखा गये
काश अपनी तरह ही खुदगर्ज
बनना भी सीखा गये होते।
तकलीफ थोडी़ कम हो जाती मेरी!-