एक शब्द में सारा जहां देखा है
मैंने पापा में भगवान देखा है-
Hum Delhi se hai pyar se Hume log dilwale kehkar b... read more
हालात जो भी हो
आप मुझपर भरोसा कर लेना
चुप हो जाऊ बेशक मैं
पर आप मेरी ख़ामोशी भी पढ़ लेना-
हर मंज़िल को पा तो नहीं सकते
हर किसी को यूं सता तो नहीं सकते
जो अपना है उसे जताना कैसा
अब ख़्वाब को ज़िंदगी तो बना नहीं सकते-
नई राह नई रीत मिले
हर कदम पे जीत मिले
बीते हुए कल की सीख मिले
अपनों का साथ मिले
खुद का विश्वास मिले
बस यही चाहिए
महादेव
नये साल में सबको
आपका आशीर्वाद मिले-
जिंदगी भी कुछ अलग ही लगती है
कभी सही तो कभी गलत लगती है
कभी हंसाती तो कभी रुलाती है
कभी कभी तो बहुत कुछ कर जाती
कभी अपनी तो कभी लगती है बेगानी
ये जिंदगी है या है कोई कहानी
इसकी उलझने ना हमने जानी
क्या सुलझ पाएगी हमारी जिंदगानी
-
बोलने वाले बड़े नही होते
सुनने वाले छोटे नहीं कहलाते
बोलना तो सबको आता है
कुछ अपनो के लिए तो........
कुछ अपने रिश्तों के खातिर
चुप रह जाते हैं..........
वरना
हमेशा सुनने वाले कमजोर नहीं कहलाते
-
Baat karte karte
gussa ho jana....
Ye talent
Sirf badi behan
me hota hai-
Never expect anyone cause
Hope kills your happiness.....
Only believe in yourself......
And anything is possible.....-
किसी का विश्वास जीतने में
सारी ज़िंदगी गुज़र जाती है
लेकिन विश्वास खोने के लिए
एक गलत इंसान और एक गलती काफ़ी है-
That's true
There's always a deep pain hidden
behind a glowing smile-