हमने भी टटौले थे बचपन के बिछौने
वो सौंधी सी खुशबू वो मिट्टी के खिलौने
पानी में छपाक के किस्से सलोने
माँ की डांट से पापा के पीछे छिप जाना
फिर रोते हुए माँ ही चिल्लाना
भाई बहन के लिए सबसे लड़ जाना
दादा की लाड़ली होने का रौब ज़माना
वो अपनी टोलि का सरगना बन जाना
माँ के दुपट्टे से दुल्हन का लिबास बनाना
पापा के कोर्ट में खूब इतराना
भाईयों के काँधो पर बैठकर खुश हो जाना
बहन के साथ वो घूमना घुमाना
आज बहुत याद आता है
बचपन का अफ़साना-
कुछ पहलु समाज के हमने भी जानें
जिन दलीलों से रखते नहीं थे मायने
आज की इस दुनिया की नयी रिवायते
रिश्तों को न निभा पाने के बेकार से बहाने
राधाकृष्ण के किस्से अपने ढंग से सुनाने
प्रेम की प्रकाष्ठता को बेमानी सा जाने
हर आधार का अनर्थ कर
सार्थक को व्यर्थ सा पहचाने
तप शक्ति का विरह शिव की
इस बल का अस्तित्व न माने
कलयुग के ताप की मार को
अनंतकाल तक ले जाने
आए है ये आजकल के
बेइमानी के आशियाने-
लिख जाऊँ अगर मैं दास्ताँ
तो घबराना नहीं
किस्से हक़ीक़त से रुबरु होंगें
पर पूरे नहीं
दबी होंगी कुछ अल्फाजों में सरगर्मी जुनून की
कुछ में नादानीया बेबाक होंगी
होगा वो हुजूम हुनर का
पर खाली अंदाज नहीं
सिफत खामोशी सी होगी
पर विख्यात नहीं
कह जाएगे अनकही रवानी
जिसमें हयात का आगाज़ सही-
मेरे सीने में एक टीस भर जाती है
जब किरदारों में अदाकारी नज़र आती है
निहायती बगैरत जुबान से जब
वफ़ा की दलीलें दी जाती है
उस रब को भी नहीं बख्शते लोग
जब अपने गुनाहों की दुहाई दी जाती है-
आज लिखू किताबों सी जिंदगी
या
हकीक़त ए बयान दस्तूर लिखू
क्या कहूँ सच सी हक़ीक़त
या
किरदार ए गुरूर लिखूं
बयान करदू ऐतबार इस दिल का
या
जुनून का ऐतराज लिखदू-
सुनो न
मैं इश्क का एहसास कह जाती हूँ
एक गहरी जीत का अंदाज़ सिखलाती हूँ
इबादत ए मोहब्बत की एक तस्वीर बनाती हूँ
मैं आशिकी को जिन्दादिली सा पाती हूँ
सुनती नहीं मैं किसी की बेवफ़ाई के किस्से
मैं अंगारों में बहते जुनून को महसूस कर जाती हूँ
-
न रात बेमानी है न ही कोई कहानी है
दिल की कशिश रूह को सुनानी है
बेरंग जिंदगी में रंगों की आनाकानी है
सफ़र की कसौटी पर नादानी है
मंजर की साझेदारी की गुमनामी है
यही तो जिवंत की बेपरवाह निशानी है-
The only fight we have
With lots of enigma, we hold hands
उनको देख कर अपने चेहरे पर मुस्कान लाना उनके संग संग कदमों को बढ़ाना सबकी नज़रों का हम पर टिक जाना मेरी धड़कनों को बेशक बढ़ाना उनकी हाथों की पकड़ से सम्भलना
फिर हमारे parents का हमारी engagement 💍 announce करना मेरे friends का happy 😊 cheering करते हुए मुझे एक ओर ले जाना अचानक से lights off हो जाना इनका मेरे लिए performe करना (song is in caption) ओर हमारा एक दूसरे को 💍 ring पहनाना
फिर सबका three cheers चिल्लाना मेरी एक performance के लिए मुझे मनाना मेरे favorite song पर अपने दिल की बात कह जाना (song is in caption) कुछ देर बाद इनका मेरे करीब आकर कहना 'जानता हूं मैं बहुत सवाल है इन इश्क भरी आँखों में, हमारी खुशी का एहसास है इन दबी सी सांसो में, चलो इस महफ़िल से दूर कहीं ले चले, कुछ तो इस दिल की सुने'
he take permission from our parents to take me on drive 🚗 we went a nearby place which is very calm and endlessly beautiful It is the top view of the city that looks mesmerizing at this hour. The sky is very clear and dark, so stars are twinkling more brightly
इनका मुझे बाहों में भर लेना मेरे ear पर kiss करना फिर murmuring में कहना आज बहुत सवाल है इन आँखों में
पर ठहराव नहीं मेरे जज़्बातो में
To be continue.....-
मेरे शब्दों की मौत हो गयी
कोई जनाजे को हाथ न लगाए
किस्से अभी बाकी है
बस अब कोई आस न लगाए
कफन ओढ़ा दिया है जज्बातों का
न न अब कोई आवाज़ न लगाए
जला दिया जाए अरमानों को
बस कोई एहसास न दिलाए-
The only fight we have
As partyy is already begin. My eyes were searching for the two faces, and suddenly, I heard a whisper in my ear. Welcome bhabhi to the family, and I felt nervous and blushed at the same time.
As I am confident enough with him but have only one question in my mind, what will be my father's reaction while seeing me in this way
I was in thoughts, I heard a familiar voice when I look at that direction she is my sister, she took me aside and give me a letter when I open it I amazed it was a message from my parents
"we are happy for you as you have the best choice for you as your life partner." this is another thunderstruck for me that how they know it
I was astonished at every second of that evening because it became mystery for me
On the other side, he went down by two steps, and a spotlight reached him, and he announced that he was going to introduce his official better half, and our sisters brought me towards him
He approached me and brought me in the spotlight, and I felt mysteriously amazed with no clue what was happening actually
To continue......-