तुम्हारे बाद खोने को कुछ भी नहीं रहेगा,
तुम मेरी जिदंगी की वो आखिरी पन्ना हो ।-
Jazbaat ko alfaazon me lapet kar sukoon dhoondne ki bas... read more
कुछ सपनों को बुने थे रेशम के धागो में पिरो कर
बात जरूरत पर आयी,
तो माजरा ही पलट गया ।-
एक वो इश्क़ था, जो शराब की तरह मेंने चुपचाप पिया था,
एक ये दर्द है, जो कैंसर की तरह मुझे ही राख़ कर गया ।-
यूँ तो काफी मिर्च मसाले है जिंदगी में,
तुम बिन जायका फिर भी फीका सा लगता है ।-
Not just a mere addiction,
Or my habit, or need.
He is the completeness of every void,
My soul needs to complete.
He is my Emotion.
An emotion for a dream,
For a craving midnight.
For all those nights, I couldn't hold my tears,
He is a Ninja, when I slip from height.
To the unexplored journey,
He is a sweetly disturbing reminder.
Of all those bottled brainstorming,
Without whom am just a hand full of sand,
Everytime which shatter.-
नज़दीकी से देखी थी जिस इंसान को हमने,
मन उसी से लढ़ कर मिलों दूर बैठा है ।-
हर बार उम्मीद पालने की गलती कर बैठी मैं,
हर बार जिदंगी तमाचा खींच कर संभाल रखा मुझे ।-
मोहब्वत के सफर अकेले तय करने चले थे हम ।
एक खुशी के ख़ातिर,
जाने कितनी ख़ुशियाँ तबाह कर बैठे थे हम ।-
एक जमाना गुज़र गया है
खुल के इँसते हुए,
अब ये जो मुस्कान देख रहे हो ना तुम,
सब नजर का धोखा ही तो है ।-