वो तारों को चमकते देखती,
और मैं उसे,
वो आसमान को अपना जहाँ बना लेती,
और मैं उसे।
-
Plz don't follow to unfollow
ज़िन्दगी में पूरा तो बोहोत कुछ हैं
अधूरा लेकिन सिर्फ तुम हुए हों,
जैसे सपने तो बोहोत कुछ हैं
अधूरा लेकिन सिर्फ तुम हुए हों
एक आसमां है दिल मे ख्वाइशों का मेरे
लेकिन अधूरा सिर्फ तुम हुए हों,
जैसे एक समुन्दर हो इश्क़ का पूरा
उसमे अधूरा लेकिन सिर्फ तुम हुए हों
-
ख़ामियों को चुनिए
शिकायतें खत्म नही होती
आँखों में बसना ज़रूरी होता हैं,
यू लोगो की फ़रियाद खत्म नही होती-
कुछ अनमोल सी तुम,
कुछ समुंदरसी गहरी हो
तुम तो सभी को स्वीकार करती हो
इसलिए, क्योंकि तुम स्त्री हो
-
हमे नही है ख़्याल किसी बात का
न ही है सवाल किसी जवाब का
है तो बस तेरा सहारा ए महाकाल
हमें नही ज़रूरत किसी के साथ का
-
I'll definitely do it,
But it wasn't
So I kept holding it always with me
Your dreams
Your love
Your everything-
रास्तों का कोई मुकाम नही होता
हर सफ़र ज़िन्दगी का आसान नही होता
कई राहों को हमनें अधूरा छोड़ दिया,
हर रास्तों की मंज़िल छुना यू आसान नहीं होता।
-
बेटियाँ
फूल है बेटियाँ ,
बड़ी गुलज़ार है बेटियाँ,
लहर है बेटियाँ,
हौसलो की ढाल है बेटियाँ
भाग्य है अगर बेटा ,
तो बड़ी सौभाग्य हैं बेटियाँ।
-
ज़िन्दगी में आपकी दोस्ती सबसे प्यारी होगी, ज़िन्दगी चाहे रहे या न रहे हमारी यारी रहेगी, हमेशा यूँही हँसते रहना क्योंकि आपकी इस हँसी में एक मुस्कान हमारी होगी।
-