Namrata Singh   (Nishi91❣️)
2.0k Followers · 4.3k Following

#Delhite #12 Jan🎂 #बातें कुछ अनकही सी....
#http://www.mirakee.com/nishi91
Joined 25 January 2020


#Delhite #12 Jan🎂 #बातें कुछ अनकही सी....
#http://www.mirakee.com/nishi91
Joined 25 January 2020
17 AUG 2024 AT 18:02

तनहा कर के हमें
अब वो महफ़िलों की जान हैं।

-


17 AUG 2024 AT 13:25

तेरा रंग कुछ इस कदर चढ़ा
बेरंग सी हो गयी मैं ।

-


3 JUL 2024 AT 19:54

फ़र्क बस इतना
अब कुछ नहीं पास।
ना मिलन की तड़प
ना जुदाई का डर।
बचा है तो बस
तन्हाई का साथ ।

-


3 JUL 2024 AT 19:17

में बेवफ़ाई पाई है।
तुमसे दिल लगाने की
ये कीमत चुकाई है ।

-


21 JUN 2024 AT 19:14

मिटाकर अपनी हस्ती
हम चले हैं उसकी बस्ती

-


8 MAR 2024 AT 0:39

तो गुम हम कहीं हो जाते हैं।
ना चाह कर भी उस दलदल में
फसे चले जाते है।
भुलाना चाहते हैं जिस शख़्स को
बस उसी के हो के रह जाते हैं।

-


8 MAR 2024 AT 0:27

हमें कैद कर के
फ़रार वो हो गये।

-


19 FEB 2024 AT 19:54

हमें फेल कर के
पास वो हो गया।

-


18 FEB 2024 AT 23:31

पर क्यों मैं तुम्हारी चाँदनी नहीं।
मैं हूँ दीवानी तेरी
पर क्यों मैं तेरी दीवानगी नहीं।
तू है मोहब्बत मेरी
पर क्यों मैं तेरी चाहत नहीं।

-


18 FEB 2024 AT 23:16

हर एक रिश्ता झूठा है।
जो कहते है वो हैं मेरे
वहीं समझो धोख़ा है।

-


Fetching Namrata Singh Quotes