मतलबपरस्त होने का फितूर है।
-
Namrata Sharma
(Nazar)
79 Followers · 49 Following
Joined 6 March 2019
19 FEB 2022 AT 20:37
दुनिया ज़माने से इतर ,अपने भीतर को आगाज दें।
चलो कागज़ कलम को आवाज दें।-
25 OCT 2020 AT 19:11
तो क्या नई बात है
मसरूफियत दिन को संभाले रखती है
सवाल तो तन्हा रातों का है।-
24 OCT 2020 AT 23:16
इश्क की माला में मोती हजार हैं,
दर्द का धागा बनाएंगे हर एक अदा को पिरोने।-
22 OCT 2020 AT 11:06
अपनी कही ,तो क्या कही
वो कहो जो किसी ने न कही
लाखों कोठियां भरी हैं
इश्क़ की किताबों से,
नसीहत क्या मिली ,ये किसी ने न कही-