प्रेम सुधा रस पीने की
तलब मानो मर चली...-
20
Delhiite
English literature student
University of Delhi
Roney Oenophile is the perso... read more
Dearest love,
I fell for a human, not a 'man'. I love you for being a human being. Please always stay one. Never try to be a 'man'. Assertion and realisation of manliness kills one's humanity, and harms the relations and society as well.
With due respects
Your beloved.
-
राँझा, पुन्नू या महिवाल
से बेहतर
एक महिला को चाहिए
उसके पुरुष का
प्रेम में स्त्री हो जाना।-
तुम्हारे दफ़्तर के बगल में
तुम संग
खान अंकल की चाय
पीते हुए
तुम्हारे शहर की
बारिश की वो एक बूँद
का मेरी चाय में
छपाक से गिर जाना।
आज तुम्हारा आसमान उतर गया
सीने में मेरे,
महफूज़ रहने को
सदियों के लिए।
उफ़्फ़...
आज मैं पूर्ण हुई।-
●● MATTER OF CHANCE ●●
My never having got raped
Despite being a girl
Is just a matter of chance.
My still sitting alive
Despite staying out late in the evenings
Is just a matter of chance.
My not being a student of Jamia today
Despite desiring it
Is just a matter of chance.
My institution is still safe
Despite being a student of a University
Is just a matter of chance.
My not having to prove my citizenship by now
Despite being a resident of such a country
Is just a matter of chance.
My not being at the hands of those tyrants yet
Despite staying in India
Is just a matter of chance.
And,
My being an Indian
Is just a matter of shame and fear.-
Lub dub no more
works upon me,
as my heart does throb
at the symphony of
"YOU".-
मैं कविताएं नहीं लिखती
मेरी कविताएं मुझे लिखती हैं,
मुझमें "तुम्हें" लिखती हैं।
मेरी कविताएं गढ़ती हैं
मुझे, मुझमें खुद को,
और खुद में "तुम्हें"।
वे "तुम्हारे" नाम के महावर से
सजाती हैं मुझे,
और खुद को भी,
और फिर इठलाती हैं खुद पर।
अपनी छाती के धरातल पर
उकेर लेती हैं सजीव तस्वीर तुम्हारी,
और फिर सी देती हैं उसे मुझमें
कि पूज लूँ मैं "तुम्हें"।
वे पी कर उतार लेती हैं
खुद में तुम्हें, पूरा का पूरा,
कि मधुशाला सी हो जाती हैं तुम्हारी
मुझमें तुम्हें घोल देने को।
मेरी कविताएं कविताएं थोड़ी ना हैं,
वे तो "तुम" हैं।
वे मेरी नहीं
"तुम्हारी" हैं,
आधी अधूरी नहीं,
पूरी की पूरी,
केवल "तुम्हारी"।-