which destroy all relationship...
-
𝓟𝓻𝓸𝓾𝓭 𝓣𝓸 𝓑𝓮 ᴏᴀᴠɪᴀɴ🥰😍🥰
जब पहला कदम स्कूल पर गिरा सब अनजान सा लगा ।
स्कूल की हर समय आने बाली पल यादगार होने लगा।
दिन जैसे-जैसे बीता गया सारे अनजान से पहचान बनने लगे।
जैसे सब पहचान होने लगे स्कूल की जिन्दगी खत्म हो गया।
-
मेरे संग हमेशा रहना तुम, मेरी ताकत बनना तुम
मैं जो कभी कमजोर हो जाउँ, तो मेरे साथ रह जाना तुम।
राखी के मायने को उम्र भर निभाना तुम
दुनियादारी के चक्कर में, मुझे मत भूल जाना तुम।
बेटी नहीं होती है पराई, ये बात मम्मी-पापा को समझा देना तुम,
दहेज में न कोई सामान देना तुम, मुझे हमेशा प्यार और सम्मान देना तुम ।।-
जिंदगी का सबसे बड़ा काला सच,
●50% लोग आज भी औरत को जरूरत समझते हैं।
●अगर लडकी अपने भाई के साथ भी फोटो डालेगी तो उसको #Brother लगाना पड़ता है।
●पत्नी सबको चाहिए पर बेटी होने पर आज भी औरत को ताने सुनने पड़ते है।
●जब कुछ लेने की बारी होती है तो, माँ मेरी हैं, माँ मेरी हैं, जब सेवा करने की बारी आती है तो, माँ तेरी है, माँ तेरी है ।।-
मासूम सा चेहरा , इंसानियत से भरा है।
भोली और प्यारी सी, बहुत ही खूबसूरत है।।
शरीर उसका कोमल,और मन उसका सुन्दर है।
कोई और नहीं वो प्यारी सी, मेरी छोटी बहना है।
🥰🥰🥰
-
शुगर का डर, लोगों मे
इतना बढ़ गया है ,
मीठा खाना ही नहीं,
मीठा बोलना भी बन्द कर दिया है।।
-
Childhood means simplicity .
Look at the world with child's eye -
It is very beautiful...😍😍-