इस अन्धेरे कमरे में,
कुछ दिख रहा है क्या ?
कहीं तुम में,
कुछ बिखर रहा है क्या ?
सब दोहरा दिया गया,
तो क्या करोगी ?
यूं खुद को उठा के,
कैसे चलेगी ?
इस अतीत में बह गई,
तो ऊपर सतह तक,
कैसे आओगी ?
सोचा तो बहुत है,
पर जो सोचना था,
वो भूल तो नहीं गई?
वो कांसे की हिम्मत,
टूट तो नहीं गई ?
वो रोशनी तो दिख रही !!!
तुम देख पा रही ?
क्या तुम उसे देखना चाह रही ?-
Why do you do the things
Which I don't like
Is it to irrittate me
Or you yourself like
You know it hurts
When u don't abide
All you do is
Just put me aside
What do u want
Why do you do it
You respect my words
Or you ignore it
You still like
The bright
Have you ever seen
The night
You may have thousands
I have only one
Except you
I talk to none
Listen to what I say
For I won't be saying longer
Please heed to my words
Before I wander
Leaving behind
Nothing
But yet
Everything-
हां, मैंने चमत्कार देखा है,
तुझे अपना और मुझे तेरा बनते हुए देखा है,
हजारों लड़ाइयों के बाद भी
खुद को तेरे पास और
तुझे अपने पास देखा है
मैंने हमारा प्यार बढ़ते हुए देखा है
हां, मैंने चमत्कार देखा है।।-
अतीत को अतीत में कैसे छोड़ दिया जाए।
पुरानी यादें पुरानी चोट को उभार दिया करती हैं।।-
आंखें कस के मूंद लेती हूं
जब भी कुछ याद आता है
इस उम्मीद में
की सब कुछ भूल जाऊंगी
बड़ी तो हो गई, पर बड़ी नहीं हुई
बच्ची तो हूं पर बच्ची नहीं हूं
ये बचकानी हरकते
जाती ही नहीं।-
जो चीज़ बोलनी पड़े
उसका महत्व ही क्या
जो बिना बोले हो जाए
उससे ज्यादा कीमती क्या।-
कभी खाली बैठना ना
तो एक काम करना
आंखें बंद कर के
मुझे सोचना
यादों की पेटी से
यादें निकालना
एक एक कर के उन्हें निहारना
थोड़ा हसना
तो थोड़ा रो लेना
अगर मन करे तो
मुझसे बांटना
कुछ तुम्हारी तो
कुछ मेरी यादें
दोबारा से उस
पेटी में समेट लेना-
अंदर की मरी हुई चीजों का क्या करना है
उन्हें ज़िंदा करना है या दफन करना है।।-
Hurting your loved one needs courage
If there is absence of courage
There is absence of love....-
ये दिल उसे सच्चा मान के चला...
जिसे पूरा जहां झूठा साबित करने में लगा था।
बवाल तो तब हुआ ..
जब अपनी आंखों के सामने सच और झूठ का पता चला।।-