Namrata Chandak  
264 Followers · 146 Following

Joined 22 August 2021


Joined 22 August 2021
15 HOURS AGO

मेरे बस में अगर कुछ होता
तो कोई खून के आंसू नहीं रोता।
धोखाधड़ी,बेईमानी नहीं उगती कहीं
हर आदमी,इंसानियत ही बोता।

-


17 HOURS AGO

सैलाब समझ में आता है,आंखों के आंसू नहीं
यह फितरत है इश्क़ की आजकल...n

बचा लो खुद को आंसुओं के सैलाब से
दूर खड़े लोग विडियो बना रहे हैं...n

सैलाब उमड़ पड़ा तो भागने की जगह नहीं मिलेगी
तुमने बुलाया था तो भुगतना भी पड़ेगा ...n

यूं हीं तो नहीं आया होगा
सैलाब को भी किसी ने रूलाया होगा...n

वो बांध बांधकर बैठे थे,सैलाब हंस रहा था.
कोई कारीगीरी पर ऐंठ रहा था कहीं तूफान मेहरबान था...n



-


17 HOURS AGO

कभी कभी गलती से गलती हो जाती है
प्रायश्चित से मिलती शांति।
दूरियां बना कर संग चलें,
और न पालें मन में किसी तरह की भ्रांति।

-


17 HOURS AGO

तू ही तो दीपक है.
तू ही चिराग.
तू मेरी जिंदगी का सूरज भी
तू ही मेरा भाग.(भाग्य)

तेरे लिए ही जीतीं हूॅं
तुझसे ही बंधीं एक आस.
तू रूठा और न माना फिर तो
मांगूं अंतिम प्रवास.

-


17 HOURS AGO

मुझे शांति प्रिय संगीत की धुन सवार
तुम डी जे के शौकीन।
मैं मीठी भाषा की जलेबी
तुम करैले के बनें नमकीन।

कैसे कोई बात करे आज
और क्यों ही करे प्रतिदिन।
जब बात बात पर चिढ़ना तुम्हारा
और पसंद है,करना किसी की तौहीन।

-


17 HOURS AGO

हम मिलकर बैठते तो चर्चा-ए-ख़ास होती।
फिजूल बातें न होती तेरी,न मेरी बकवास होती।

-


17 HOURS AGO

दोस्ती और रिश्ते बड़ा जंजाल बन जातें हैं।
छोटी छोटी बातों में जब बहस पर तन जातें हैं।

-


17 HOURS AGO

अपराध नहीं था किया कोई
पर मन स्वयं को अपराधी मान बैठा।
भूख तो दो रोटी की थी
स्त्री हूॅं ना,मन आधी में मान बैठा।

-


17 HOURS AGO

क़लम उठाई जानीं थी
पर पिस्तौल तानीं गई।
बोलतीं जिव्हा चंद शब्द,
उससे पहले वाणी गयी।


-


19 HOURS AGO

बदलते मौसम की तरह पत्तों ने भी स्वयं को बदल लिया है।
नये कोंपलों को हरियाली का अवसर देकर
रंग पीला ओढ़ लिया है।

-


Fetching Namrata Chandak Quotes