Namrata Barpanda   (Humble_girl✍️)
172 Followers · 73 Following

read more
Joined 7 October 2019


read more
Joined 7 October 2019
18 DEC 2024 AT 13:14


हम फुरसत से बैठे हैं
इंतज़ार का जाम पिये...
तुम फुरसत से आना
प्यार का नाम लिये...

-


26 FEB 2024 AT 21:25

बे-लिबास भी वो दरख्त किया खूब लगता है ।
काले बादल भरा आसमान भी किया ख़ूब लगता है ।
खूब लगता है वो हर नाजारे यहां,
जिनके दिल के नजरिए में हर नाजारे खूब लगते हैं...!

-


4 JAN 2024 AT 19:27

कुछ इज़हार करना था तुझसे...
कर लूं क्या... ?
चल आज कर ही लेती हूँ...

(इज़हार-ए-मोहब्बत अनुशीर्षक में)
👇👇👇

-


28 NOV 2023 AT 20:40

तू टूट गई है या तुझे तोड़ा गया है ?
तू दुखी है या तेरा दिल दुखाया गया है ?
तू इतनी रोती क्यूं है ?
तुझे कोई रुलाया है क्या...?
रोते तो अब सब हैं,
वजहों की ही बस अंतर है
वरना आंसू तो वो ही है।
रोना, टूट जाना, हार मान लेना
ये ज़िन्दगी थोड़ी है...!
कौन है जो हारा नहीं, दिल उसका टूटा नहीं...!
और कौन है जो रोया नहीं, कौन है जो कुछ खोया नहीं...!
टूटे, बिखरे और हारे, रोए भी हैं,
अब चल उठ तो सही, अपने पलकों पे उड़ान भर तो सही,
बिखरे हुए मन में कुछ सपने समेट तो सही...
हार की शौक नहीं जीत थोड़ी तैयारी कर
इंतकाम की सोच नहीं इम्तिहान की तैयारी कर...

-


14 JAN 2023 AT 10:32

वो बेरंग भी कितनी ख़ूबसूरत लगती है,
मोहब्बत में हर दिल की जरूरत लगती है...

-


6 JAN 2023 AT 23:36

उस "रिश्ते" को नाम क्या दूं...?
जिस में "मैं और तुम" से ज्यादा "हम" है...
वो "निशान" को कहां छुपा दूं...?
जो है "मुझमें" मौजूद मगर वजूद उसमें ज्यादा "तेरा" है...

-


4 JAN 2023 AT 22:29

मैं कुछ लिखी नहीं और तू भी कुछ पढ़ पाया नहीं
मैं कुछ बोली नहीं और तू भी कुछ समझ पाया नहीं
गुफ्तगू तो दिल से दिल तक का था, फिर क्या हुई गुस्ताखी कि
इश्क़ को मोहब्बत का कुछ पता भी मिल पाया नहीं...

-


1 JAN 2023 AT 8:47

....

-


7 FEB 2022 AT 7:47

आज तुझे एक बार और ये एहसास दिलाती हूं
शुरुवात प्यार का ताउम्र तक ही है,ये वादा करती हूं
मेरे दिल जोड़ने के लिए गुलाब तोड़ दूं,लाज़मी तो नहीं,
फिर भी बिन गुलाब के प्यार का ये इज़हार करती हूं...— % &

-


31 JAN 2022 AT 9:19

that one looks when my eyes stare
at you indifferently..— % &

-


Fetching Namrata Barpanda Quotes