Namita Thakur  
176 Followers · 10 Following

Joined 3 December 2018


Joined 3 December 2018
2 AUG 2023 AT 15:13

मेरे ज़िक्र में शामिल तू हर जगह !!
तेरे इश्क़ पे एक हक हो बस मेरा !!

मैं तुझमें रहूँ या ना रहूँ…..पर तू
मुझमें रहे उम्र भर के लिए सदा !!

-


6 JUL 2023 AT 20:00

हर अधूरे ख़्वाबों के पूरे होनेका सफ़र हो तुम
अब इस सफ़र की जीत भी तुम और हार भी तुम !!

-


5 JUL 2023 AT 19:50

“डोर ऐसी बँधे तेरी -मेरी “
शक्ति-शिव में समाए थी जैसी!!

-


2 JUL 2023 AT 19:52

तुम्हारे साथ से चलना सीखा था मैंने
अब संग थमना भी तो लाज़मी हैं!!

-


1 JUL 2023 AT 19:52

प्रेम परिपूर्ण हो तो गौरी-शंकर की तरह
प्रेम यदि अधूरा रहे तो राधे-कृष्ण जैसे!!

-


24 JUN 2023 AT 10:00

तुम्हारे “साथ से ही चलना सीखा है,
अब तुम्हारे साथ थमना भी तो
“लाज़मी है ना!!

-


19 JUN 2023 AT 14:29

“तुम चलो जहाँ मेरा साथ मिलेगा ,
“तुम थमोगे जहाँ ,वहाँ हर पल -मेरा
हाथ मिलेगा !!

-


11 JUN 2023 AT 10:10

सच कहूँ -तो तुम हो ही इतने प्यारे
तुमसे “इश्क़ ना करते तो गुनाह होता!!

-


8 JUN 2023 AT 19:37

“ये जो बातें है गुमनाम सी ,,
“ये जो ख़्वाहिशें है अनजान सी ,
“इन्हें कभी समझ के तो देखिए
किसी …के दिल में कभी उतर के तो
देखिए !!

-


28 JAN 2023 AT 23:01

कभी राह मुश्किल होगी
कभी मंज़िल मुश्किल होगी

कहीं बात मुश्किल होगी
कहीं चुप्पी मुश्किल होगी

तुम हौंसला बुलंद रखना …
कहीं तो जाके यह आह ख़त्म होगी …..!!

-


Fetching Namita Thakur Quotes