मेरे ज़िक्र में शामिल तू हर जगह !!
तेरे इश्क़ पे एक हक हो बस मेरा !!
मैं तुझमें रहूँ या ना रहूँ…..पर तू
मुझमें रहे उम्र भर के लिए सदा !!-
हर अधूरे ख़्वाबों के पूरे होनेका सफ़र हो तुम
अब इस सफ़र की जीत भी तुम और हार भी तुम !!-
तुम्हारे साथ से चलना सीखा था मैंने
अब संग थमना भी तो लाज़मी हैं!!-
प्रेम परिपूर्ण हो तो गौरी-शंकर की तरह
प्रेम यदि अधूरा रहे तो राधे-कृष्ण जैसे!!-
तुम्हारे “साथ से ही चलना सीखा है,
अब तुम्हारे साथ थमना भी तो
“लाज़मी है ना!!-
“तुम चलो जहाँ मेरा साथ मिलेगा ,
“तुम थमोगे जहाँ ,वहाँ हर पल -मेरा
हाथ मिलेगा !!-
सच कहूँ -तो तुम हो ही इतने प्यारे
तुमसे “इश्क़ ना करते तो गुनाह होता!!-
“ये जो बातें है गुमनाम सी ,,
“ये जो ख़्वाहिशें है अनजान सी ,
“इन्हें कभी समझ के तो देखिए
किसी …के दिल में कभी उतर के तो
देखिए !!-
कभी राह मुश्किल होगी
कभी मंज़िल मुश्किल होगी
कहीं बात मुश्किल होगी
कहीं चुप्पी मुश्किल होगी
तुम हौंसला बुलंद रखना …
कहीं तो जाके यह आह ख़त्म होगी …..!!-