हिज्र हो या विसाल हो कुछ हो
हम हैं और उस की यादगारी है
By: jaun Elia-
प्यार के बाज़ार में,
हम इश्क़ तुमसे कर बैठे,
तुम पुरानी हो खिलाड़ी,
इस कारोबार की,
बस ,
तुमसे इश्क़ के चक्कर में,
तुम्हारे सारे हथकंडे,
हम नज़रंदाज़ क्यू कर बैठे।।-
अब सवाल तुमसे नहीं,
सच से हैं,
की आख़िर सच था क्या,
वो जो इस फ़ोटो में दिख रहा है,
या वो जो हकिकत में तुम कर रही हो?-
जो शुरू तुमसे,
वो खतम तुमपे।।
जान इश्क़ किया है तुमसे,
महज़ दो महीने पुराना वाला मगर “नया” प्यार नहीं।।
जो आज मिला,कल कुछ किया,और परसों दफ़ा किया..😜-
मैं तुझमें कितना बाक़ी हूँ,
ये नहीं पता,
मगर तू मुझमें पहले से भी ज़्यादा है।
मेरे ज़र्रे ज़र्रे में मेरे रोम रोम में,
तू मुझमें मुझसे ज़्यादा है।।-
जो जान हैं हमारी
वो अब अनजान बन के बात कर रहे हैं हमसे।।
2020 अब और क्या दिखाना बाकी रहे गया है यार तुमको?-
तू यहाँ है
तू वहाँ है
मै जहां देखूँ तू वहाँ है,
मगर आँख खुलते ही तू कहाँ है?-
तू यहाँ है
तू वहाँ है
मै जहां देखूँ तू वहाँ है,
मगर आँख खुलते ही तू कहाँ है?-
उसने बहुत बार बोली तो थी ये बात की “तुम्हारे जितना सब्र नहीं है मुझमें” तब समझ नहीं आया,
मगर अब,
अब सब समझ आ रहा है।।-