जिंदगी तो परमात्मा ने दी थी,
जीने की जानदार वजह ,आपने दे दी
निरस, सी मेरी ज़िन्दगी में ,
खुशियां बेशुमार दे दी.......-
Nameita Khanddelwal
143 Followers · 101 Following
Numerologist (prediction with date of birth)
Joined 14 September 2020
13 AUG 2021 AT 0:56
26 JUL 2021 AT 22:59
Shabdkosh mein vah Shabd nahin
jisse aapki tarif karun
खत्म ना होगी यह प्रशंसा
जब तक कि ना मैं मरू-
23 JAN 2021 AT 11:07
मेरे आंसू भी
तुम्हें हंसाते हैं
क्या तकदीर
वाले हैं हम
खुद दर्द में
हो कर भी
दूसरों के
काम आते हैं-
23 JAN 2021 AT 10:56
पर फिर से इजाजत मैंने दी नहीं दिल को
एक बार टूट कर भी कुछ समझ ना आया तुमको-
13 NOV 2020 AT 20:59
अपने आप ही किसी दुविधा में पड़ी हूं मैं
खुद से ही हर रोज लड़ी हूं मैं
जानें जिंदगी के किस राह में खड़ी हूं मैं
हर परिस्थिति को समझने में लगी हूं मैं-
9 NOV 2020 AT 23:48
जिंदगी जीने का सही तरीका
तुम्हारी दोस्ती से ही सीखे
पहले तो शायद हर
सपने थे ही फीके-
3 NOV 2020 AT 15:20
जब मुस्कुराहट देखी तुम्हारी
लगता है इसलिए सांसे चल रही थी हमारी
हम कभी भी मरे कोई गम नहीं
पर खुशियों में तुम्हारी ना आचॅ आये कहीं-