Naman Mishra  
3 Followers · 4 Following

Instagram :- s_naman_mishra
Joined 28 January 2021


Instagram :- s_naman_mishra
Joined 28 January 2021
30 MAY 2023 AT 14:25

धोनी की झलक पाने के लिए जिसके आऊट होने होने का इंतजार किया करते थे तुम ..
2 गेंदों में 10 रन बना कर उसने माही के सर पर ताज रख दिया .. 👑

-


4 JAN 2023 AT 12:28

क्या आसमान के सीने में भी मुद्दत से कैद हैं कुछ बेफिजूल जज़्बात ?
सर्द रातें , खानाबदोश हम और ये बेमौसम बरसात .. 🙃

-


10 OCT 2022 AT 0:02

पूर्णिमा की रोशनी से धरती निखरी है ,
असली खीर तो आज आसमान में बिखरी है ।

-


29 SEP 2022 AT 22:59

अब नहीं आती नींद , तो नही आती । क्या करूं ?

-


15 SEP 2022 AT 10:17

फॉर्म में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पर राइट टिक मारने से पहले ..
लड़का मन ही मन .. प्रेमिका , Ac वाले केबिन , लड़कियों के झुंड और साफ सुथरे कपड़ों पर कट-मट लगा चुका होता है ।। "Happy Engineers Day"

-


10 MAY 2022 AT 22:35

देर रात घर लौटता हूं ..

कुछ लोग आवारा समझते हैं ..
कुछ लोग जिम्मेदार ..

-


25 OCT 2021 AT 10:25

पल रहे जज़्बातों के अंजाम , ये मुझे पता होना चाहिए ..
दूर है या पास है मुकाम , ये मुझे पता होना चाहिए ..
अब तुरंत तो मैं बना नही पाऊंगा हाल , दिलजलों सा ..
कौन सी मुलाकात आखरी है मेरी उनसे , ये मुझे पता होना चाहिए ।।

-


18 MAY 2021 AT 21:57

दिल को नहीं मालूम
"बिस्कुट" वाले के सीने में है ..
"Cookies" वाली के लिए धड़के जा रहा है ..

-


25 MAR 2021 AT 1:18

जोशीले थे , नादान थे , पर इंकलाब के तो पक्के थे ..
जोशीले थे , नादान थे , पर इंकलाब के तो पक्के थे ..
कुछ भी करके बचा लेते न फांसी से ..
तुम्हारे घर के ही तो बच्चे थे .. 😔😔

#भगत #राजगुरु #सुखदेव

-


24 FEB 2021 AT 16:35

कटे कटे से क्यूं रहते हो ? ये क्या , कभी बिखरता है कभी संवरता है .. ?
आंखों में अश्क भी है , सूरमा भी है ! अच्छा , ये तो इश्क़ मालूम पड़ता है ...

-


Fetching Naman Mishra Quotes