Naman Kumar   (Naman kumar)
19 Followers · 6 Following

https://www.instagram.com/namank1718/
Joined 7 December 2020


https://www.instagram.com/namank1718/
Joined 7 December 2020
20 FEB 2022 AT 13:56

हम तुम्हें पसंद नही तो जाओ किसी और को खास कर लो, और लगते है जब हम इतने ही बुरे तुम्हें, तो जाओ किसी और की तलाश कर लो।

-


29 DEC 2021 AT 16:53

जब तक धड़कने चलती है कोई आवाज नही आती है, पर जब धड़कने रुक जाती है तो दुनिया शोर मचाती हैं ।

-


29 NOV 2021 AT 10:44

वो करता है हर बार दगा मगर फिर भी खुद को वफादार बोलता है, लेकिन और कुछ तो उसे आता ही नही, हा मगर वो झुठ बहुत शानदार बोलता हैं।

-


19 NOV 2021 AT 19:09

काश मेरी जिंदगी मे एक ऐसी भी सुबह आए, की जब मै आँखे खोलूँ तो तू मुझे उठता हुआ देख कर मुस्कुराये।

-


3 NOV 2021 AT 9:23

मेरी आँखों मे तेरे चेहरे का निशान आज भी है, तेरी आँखों मे आज भी मेरा चेहरा दिखता है तो सही, और भले ही कितनी भी दुरिया हो गयी हो हमारे बीच, मगर तुझे देख के भी अंदेखा कर दे ये आँखे इतनी मगरूर तो नही।

-


18 OCT 2021 AT 8:42

मेरे कहने से पहले तुम्हें सब पता चल जाता है, मेरे हर पल का हिसाब रखते हो क्या, और जब भी देखता हु आँखों को तेरी तो नशा हो जाता है मुझे, आँखों मे शराब रखते हो क्या।

-


9 OCT 2021 AT 22:15

बीत गई कई राते तंहाइयों मे मेरी, लेकिन तु मेरी क़ुर्बतो मे आने से रहा, और अब ऐसा ही रहेगा ये दिल मेरा हमेशा, क्योंकि अब कोई और इसमे समाने से रहा।

-


8 OCT 2021 AT 15:40

एक बात बताओ क्या तुम यहाँ मेरा ज़ख़्म बाँटकर सहने आये हो, या छोड़ दिया तुमने भी मेरा साथ मेरे अपनो की तरह यही कहने आये हो।

-


14 SEP 2021 AT 8:45

ये आसमान नही माँग रहा हू महादेव, बस दे दो मुझे इन बादलों की बारिश, बहुत प्यासे हैं हम भी जिंदगी में, रख दो अपना एक हाथ मेरे सर पे बस यही हैं ख्वाहिश।

-


12 SEP 2021 AT 15:25

बहुत देखे दगा देने वाले पर तुम्हारी तरह कौन गद्दारी करता हैं, सुना है तुम्हें उसकी वफा भी रास नही आई, तुमसे अच्छी तो एक जानवर वफादारी करता हैं।

-


Fetching Naman Kumar Quotes