ईमानदारी कोई विकल्प नहीं, एक शर्त है —
जो रिश्तों को मजबूत भी करती है
और इंसान को खास भी बनाती है।-
कम शब्दों में कह देना जीवन की गहराई — यही है
एक हाइकु लेखक की सच्ची सादगी और कला।-
तू मिली तो धड़कनों को सुकून मिला,
सुकून मिला तो लफ़्ज़ों में जूनून आया,
जूनून आया तो हर दुआ में तेरा नाम आया,
तेरा नाम आया तो “मिट्ठू” बनकर ज़ुबां पर छा गया,
“मिट्ठू” छा गई तो इश्क़ अब मेरा मज़हब हो गया!-
दलीलें दिए फिरती हैं रातें,
चाँद की ज़ुबाँ का भी कोई ठिकाना नहीं।
-Rithika Mishra
तू जो न हो तो हर रौशनी अधूरी लगे,
तेरे बिना चाँद भी जैसे बेगाना लगे।-
तुम अपने घर की स्थिति के
परिवर्तन के लिए चुनें गए हो
जीवन सरल नहीं होगा ।-
मैं इस उमीद पे डूबा की तू बचा लेगा
अब इसके बाद मेरा इंतहान क्या लेगा
हज़ार तोड़ के आ जाऊ उससे रिश्ता वसीम
मैं जानता हूँ वो जब चाहेगा बुला लेगा
-वसीम बरेलवी-
अधूरेपन में जीते हैं, मगर उम्मीदें पूरी हैं,
टूटकर भी हर बार ज़िंदगी से जुड़ते हैं।-