Naman Dwivedi  
38 Followers · 4 Following

Advocate| Writer
Joined 12 May 2018


Advocate| Writer
Joined 12 May 2018
24 APR AT 16:58

ईमानदारी कोई विकल्प नहीं, एक शर्त है —
जो रिश्तों को मजबूत भी करती है
और इंसान को खास भी बनाती है।

-


24 APR AT 12:36

कम शब्दों में कह देना जीवन की गहराई — यही है
एक हाइकु लेखक की सच्ची सादगी और कला।

-


16 APR AT 18:06

तू मिली तो धड़कनों को सुकून मिला,
सुकून मिला तो लफ़्ज़ों में जूनून आया,
जूनून आया तो हर दुआ में तेरा नाम आया,
तेरा नाम आया तो “मिट्ठू” बनकर ज़ुबां पर छा गया,
“मिट्ठू” छा गई तो इश्क़ अब मेरा मज़हब हो गया!

-


10 APR AT 21:41

दलीलें दिए फिरती हैं रातें,
चाँद की ज़ुबाँ का भी कोई ठिकाना नहीं।

-Rithika Mishra
तू जो न हो तो हर रौशनी अधूरी लगे,
तेरे बिना चाँद भी जैसे बेगाना लगे।

-


7 APR AT 12:18

तुम अपने घर की स्थिति के
परिवर्तन के लिए चुनें गए हो
जीवन सरल नहीं होगा ।

-


6 APR AT 10:32

इतिहास में कहा दर्ज होते हैं
वो युद्ध जो मन के भीतर चलते हैं ।

-


5 APR AT 1:35

मैं इस उमीद पे डूबा की तू बचा लेगा
अब इसके बाद मेरा इंतहान क्या लेगा
हज़ार तोड़ के आ जाऊ उससे रिश्ता वसीम
मैं जानता हूँ वो जब चाहेगा बुला लेगा
-वसीम बरेलवी

-


19 MAR AT 12:26

अपने मन को मनाते मनाते
जाने की कितनी अनबन
हो गई हैं अपने आप से।

-


17 MAR AT 11:28

अधूरेपन में जीते हैं, मगर उम्मीदें पूरी हैं,
टूटकर भी हर बार ज़िंदगी से जुड़ते हैं।

-


17 MAR AT 11:26

उम्मीदों की लहर है अंदर,
हर मुश्किल का जवाब है सफर।

-


Fetching Naman Dwivedi Quotes