जिंदगी की राह
आसान कहा है,
कांटो के बागान मे
फूल कहा है ?
टूट गये खिलौने
वो मुस्कराहट कहा है,
दफन हो गये सब सवाल
अब जवाब कहा है ?
मलबा बने मकानो मे
जिंदा कौन - कहा है,
आशिया सौ बना लेते
पर अब अपने कहा है........?
-
जिंदगी की राह
आसान कहा है,
कांटो के बागान मे
फूल कहा है ?
टूट गये खिलौने
वो मुस्कराहट कहा है,
दफन हो गये सब सवाल
अब जवाब कहा है ?
मलबा बने मकानो मे
जिंदा कौन - कहा है,
आशिया सौ बना लेते
पर अब अपने कहा है........?
-
कभी कभी जिंदगी पुरानी चप्पल जैसी हो जाती है, जिस तरह जप्पल मे गडे कांंटे हर कदम पर चुभने लगते है उसीतरह बिती गलतीया काटो की भांति जिंदगी मे चुभने लगती है, हम चप्पल तो नही फेक सकते पर हा... कांटो को जरुर निकाल कर फेक सकते है..!
-
बंजारे सि हो गयी है जिंदगी !
घर की याद हॉस्टेल पर टिकने नही देती,
हॉस्टेल की याद घर पर रहने नही देती......-
इन हवांओ में एक अलग ही खुशबू बेह रही है,
बाहर आदमी कम औरते ज्यादा दिख रही है......-
गुजर गयी आधी जिंदगी
खुद्द से रुबरु होने में,
लोगो के असली चेहरे क्या देख लिये जनाब
जिंदगी से रुबरु हो गये !-
ROTE HUE DIL KA DARWAJA KHULA KYA RAKH DETA HU
BIN MAUSAM KE BARSAAT AA JATI HAI....
#ajib_ittefak-
In this world everyone is motivating YOU
Either by LOVE or by HATE
Its all about your choice !-