Naitik Maheshwari   (नैतिक...)
88 Followers · 72 Following

दिल की बात सुनाता हूँ तुम रहने दो
समझदार लोग वक़्त ज़ाया नही करते
Instaa. n_a_i_t_i_k__
Joined 4 January 2018


दिल की बात सुनाता हूँ तुम रहने दो
समझदार लोग वक़्त ज़ाया नही करते
Instaa. n_a_i_t_i_k__
Joined 4 January 2018
23 JAN AT 11:40

है भगवान
तूने मेरे अंदर दिया अपार प्रेम किसी के लिए में खरा भी उतरा प्रेम में इतना लिप्त हुआं की प्रेमी को ही खुद में विलय कर दिया हम का "मैं" हों जाने जैसा पर मैं का मुझसे ही प्रथक हो जाना भयावह है इसलिए
है भगवान,
"अगर अब तू मुझे कुछ देना चाहता हैं तो मौत देना"♥️

-


27 JUN 2023 AT 22:04

में तुमको जानता हूँ पर कुछ चीज़ें है जो तुम्हारे बारे में जानना बाकी है कुछ चीज़ें तुम खुद खुद के बारे में नही जानते हों और में वो सब जानना भी नही चाहता क्योकि सब जानने के बाद तुमको जानने की "तमन्ना" खत्म हो जाएगी...!❤️

-


30 MAY 2022 AT 21:54

खामोशियों में छुपी है शायरियाँ ,
चुप रहोगे तुम तो शेर मुकम्मल होंगे। ❤️

-


29 MAR 2021 AT 8:11

रंग भी हो जाएंगे खुश रंग
लगेंगे जब तेरे गालो से..!❤️

-


29 MAR 2021 AT 8:05

रंग लिया ख्यालो में तुमको
होली हमारी गुलज़ार हुई..❣️

-


14 MAR 2021 AT 18:33

तुम तुम नही में में नही,
हम हम है हमी हम है.!❣️
~ नैतिक...

-


18 FEB 2021 AT 18:03

प्रेम तो अपने बीच हैं ही ना अपने बीच का प्रेम प्रेम के चारो तरफ के प्रेम से भी ज्यादा "प्रेममय" है...💞

-


10 JAN 2021 AT 10:44

तुम्हारी आँखों मे है एक झील सी
झील को जैसे निहारता हुआ मैं....👀
- नैतिक -

-


9 JAN 2021 AT 19:16

हद भी सीमित हो सकती है पर तुमको देखना नही तुमको देखना
" सारी हदो को पार करने जैसा है"...!💛

-


1 JUL 2020 AT 23:10

तेरा ख्याल जब ख्याल से गुज़रता है,
इश्क़ का काफिला दिल से गुज़रता है।
गुज़रता हो कोई वादियों में जैसे
ख्याल तेरा ऐसे मुझसे गुज़रता है।।

-


Fetching Naitik Maheshwari Quotes