युद्ध से पहले अगर
तुम डर जाओगे
तो तुम मरने से पहले ही
मर जाओगे !-
Naitik Gupta
(ɴᴀɪᴛɪᴋ ɢᴜᴘᴛᴀ)
82 Followers · 87 Following
Joined 22 June 2020
25 MAY 2021 AT 9:39
Someone’s mother has four sons. North, South and East. What is the name of the fourth son.Comment me the name of the fourth son. If you lose, you have to repost.
I lost to divya 😂-
19 MAY 2021 AT 22:59
जीवन एक अवसर है,
श्रेष्ठ करने का,
श्रेष्ठ बनने का,
श्रेष्ठ पाने का..!
शुभरात्रि 😊😊😊-
18 MAY 2021 AT 21:49
अकेले बैठकर रोना भी
मौत से कम नहीं...
जहां पर सवाल भी
अपने होते हैं
और जवाब भी अपने ही
होते हैं...-
4 MAY 2021 AT 12:42
क्रोध, द्वेष और नफरत
धीमा जहर है
इन्हें पीते हम है
और सोचते है
मरेगा कोई दूसरा..-
23 APR 2021 AT 19:47
कोरोना का दौर
फिर से आ गया,
सभी अपना ध्यान रखे।
अपनों से दूरियाँ इस
दौर में उचित है, विश्वास करे
ये दौर भी गुजर जाएगा॥-
16 APR 2021 AT 14:38
हमनें अपने आप को कमजोर
मान लिया है
वरना
हम भी वो कर सकते हैं
जो दूसरे
नहीं कर सकते।-