Always remember no one knows you better than you do
Don't depend on others for your decisions-
This is Abhishi Baiswar 🇮🇳
Aka Khushi Chaudhary
...💐
Follow me only if you li... read more
उनकी मौत शहादत होगी या राज
तिरंगा कफन होगा या ताज
किसे पता है ?
कर रहा है देश जिनकी सलामती की फिक्र
जंग से आने पर उनके, मौन होगा या नाज़
किसे पता है ?
राह तकते हैं घरवाले जिनकी छुट्टियों में,
घर आने पर वो मिलेंगे या उनकी आवाज
किसे पता है?-
उचित समय के पूर्व अथवा पश्चात कही गई सही बात भी गलत के समान है
-
The bouquets you've given me had knelt to the ground with you ...
You wanted me to smile and accept them
But I was worried seeing those flowers apart from their plants-
काबिलियत सिर्फ तब तक पूछी जाती है जब तक सफलता मुट्ठी में ना हो ,
उसके बाद तो सब हाल चाल ही पूछते हैं-
अगर उदासी चेहरे पर रहकर इंसान को शरीफ बनाती है ...
तो हम मुजरिम ही सही हैं-
मत समझो कि क्या राज़ हूं मैं
तुम में ही छिपी एक आवाज़ हूं मैं
....
छोटा समझने से नाराज़ हूं मैं
मन के मंजिल पर सजा ताज हूं मैं
....
बस एक बार पुकारो यूं ही
समंदर से सुनामियों का आगाज़ हूं मैं!-