Sometimes I only need me
Just me
No kajal to highlight my eyes
No lipstick to highlight my lips
I only need just me
The only me
The preety me
And I Love me........-
एक तेरे छोड़ कर जाने को इंसाफ़ देने के लिए मैंने खुद में हजार कमिया निकाल दी.......
-
एक रात फिर ऐसे ही गुज़र जाएगी
आज फिर किसी और की सज़ा इन आंखो को दी जाएगी आज फिर एक रात ऐसे ही गुज़र जाएगी। कहीं सुन ना ले कोई मेरी सिसकती आवाज़ इसलिए बार बार तकिये में मुंह छुपा लेती हूं जी चाहता है चिल्ला उठु, जितनी घुटन हैं अंदर एक चीख में सब बाहर निकाल दू फिर ख्याल आता है बराबर में ही मां सोई हैं इसी ख़्याल के साथ करवट बदल मुंह पर हाथ रख सिसकियां अंदर पी जाती हूं। फिर नादान दिल सवाल कर बैठता है कैसे किसी और के जख्मों पर मरहम लगाते लगाते तुमने वो जख्म मुझे दे दिए, फिर एक सवाल अंदर तक तड़पा जाता हैं फिर खुद को रोक नहीं पाती हूं दिमाग समझदार बनता हैं और दिल नादान किस की सुनू किस की नहीं इसी जद्दोजहद में फ़िर एक रात ऐसे ही गुज़र जाएगी......-
प्यार का तो अब पता ही नहीं, हम तो शायद कभी उनकी आदत भी नहीं थे क्योकि आदते छोड़ने में भी वक्त लगता हैं और हम पागल खुद को उनकी ज़िंदगी समझते रहे.......
-
मुझ में तेरा कुछ बाकी सा रह गया
टूट कर बिखरे मेरे हर हिस्से में
कण-कण तेरा बाक़ी सा रह गया.....-
अब वापिस नहीं मुड़ेगे।
जिन गलियों में दिल तोड़ आए
अब उन गलियों में वापिस नहीं मुडेगे
चुभ सके अब कोई भी टूटा टुकड़ा
फिर अब इतना मौका नहीं देंगे-
वो नादान सा दोस्त मेरा।
मेरी हर गलती पर हरबार वही मनाता है
वो नादान सा दोस्त मेरी खुशी के लिए कुछ भी कर जाता हैं
हर ग़म उसको सुनाती हूं और जब कहते कहते रुक जाती हूं
मेरा उदास चेहरा देख अपने होने का एहसास करता है
वो नादान सा दोस्त मेरी खुशी के लिए कुछ भी कर जाता है
वो कहते कहते कह जाता हैं अपने प्यार का इज़हार कर जाता हैं
फिर उतरा चेहरा देख मेरा अपनी ही बात का मजाक उड़ाता है
वो नादान सा दोस्त मेरी खुशी के लिए कुछ भी कर जाता है
मेरे प्यार के किस्से बड़े शौक से सुनता है दिल रोए उसका पर मुंह से कुछ नहीं कहता है
आए मेरी आंख में आशु तो अपनी आंखो से चुन लेता है
वो नादान सा दोस्त मेरी खुशी के लिए कुछ भी कर जाता है.........
-
Jo log ye khte h na ki " tum mughe nhi smjhte " agr wo tumhe smjhte to ye kbhi khte hi nhi ki " tum mughe nhi smjhte "
-
पर क्या मेरे से इतना ही प्यार था कि मेरी एक गलती हमारे प्यार से बढ़कर हो गई
-
किसी की हजार गलतियों को नज़र अंदाज़ कर के अगर आप उसकी एक भी खूबी देख पा रहे हैं तो वही प्यार है
जब किसी के चेहरे की मुस्कुराहट को देख कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आजाए वही प्यार है......-