कहा था न मैने
एक दिन तुम भी साथ छोड़ दोगे ।
💔💔🥺🥺-
Samajh nahin aata main buri hun ya Meri kismat.....
Aakhir kyon Main har chij ke Liye Taras jaati hun...🥺-
एक अच्छी बेटी बनने के सफर में मैने सब कुछ खो दिया,
मेरे सारे सपने सारी ख्वाहिशें और खुद को भी ।
लेकिन तब भी दुनिया ने मुझे एक बुरी बेटी बना दिया अपनों की नजर में।
🥺🥺🥺🥺
-
ध्यान कभी हम पर भी जाता
कभी खुद से मिल कर देखते,
कभी खुद संग चल कर देखो,
ज़माने की भीड़ में किसकी तलाश करोगे तुम,
कभी तो खुद से मिल कर देखो
कभी ध्यान खुद पर लगा कर देखो-
अगले पल का मालूम नहीं
कल की बात करते हो,
कल की चिंता में
दिन आज का बरबाद करते हो,
सोचो कल जो होगा
अच्छा ही होगा,
क्यों कल्पित दुख की चिंता
दिन रात करते हो।
किसी ने कभी आने वाला
पल नहीं देखा,
तैयारी सब ने कि पर
समस्या का हल नहीं देखा,
हर रोज कल की
तैयारी करने वालों,
आजतक किसी ने
कल को नहीं देखा।
-
आ बैठ मेरी गोदि में ,तूझको निहार लू,
हाय नजर न लग जाये तुझको,तेरी नजर उतार लू ,
तू सूरज है तू चंदा है, मेरी आँखों के तारे,
आँचल में छिपजा लाडले,ओ दुनिया से न्यारे,
किस्मत तू मेरो लाला, तुझपे ये जग वार दु,
हाय नजर न लग जाए.....
मिलेगा तुम को दुलार मां से-