Nainaa   (ankahibaatein✍️)
20 Followers · 38 Following

Believe in faith
Joined 14 January 2023


Believe in faith
Joined 14 January 2023
11 MAR AT 20:48

कहा था न मैने
एक दिन तुम भी साथ छोड़ दोगे ।
💔💔🥺🥺

-


2 JAN AT 11:27

Samajh nahin aata main buri hun ya Meri kismat.....
Aakhir kyon Main har chij ke Liye Taras jaati hun...🥺

-


31 DEC 2024 AT 0:32

🥺🥺🥺🥺🥺

-


21 DEC 2024 AT 23:39

कृष्ण प्रेम

-


21 DEC 2024 AT 23:31

🥺🥺

-


17 DEC 2024 AT 23:15

एक अच्छी बेटी बनने के सफर में मैने सब कुछ खो दिया,
मेरे सारे सपने सारी ख्वाहिशें और खुद को भी ।
लेकिन तब भी दुनिया ने मुझे एक बुरी बेटी बना दिया अपनों की नजर में।
🥺🥺🥺🥺

-


14 NOV 2024 AT 23:18

ध्यान कभी हम पर भी जाता
कभी खुद से मिल कर देखते,
कभी खुद संग चल कर देखो,
ज़माने की भीड़ में किसकी तलाश करोगे तुम,
कभी तो खुद से मिल कर देखो
कभी ध्यान खुद पर लगा कर देखो

-


13 NOV 2024 AT 21:28

भीगा रही है बारिशें इश्क में मुझे
ये मौसम दुआओं सा कहीं बदल न जाए !

-


13 NOV 2024 AT 21:22

अगले पल का मालूम नहीं
कल की बात करते हो,
कल की चिंता में
दिन आज का बरबाद करते हो,
सोचो कल जो होगा
अच्छा ही होगा,
क्यों कल्पित दुख की चिंता
दिन रात करते हो।
किसी ने कभी आने वाला
पल नहीं देखा,
तैयारी सब ने कि पर
समस्या का हल नहीं देखा,
हर रोज  कल की
तैयारी करने वालों,
आजतक किसी ने
कल को नहीं देखा।

-


13 NOV 2024 AT 16:32

आ बैठ मेरी गोदि में ,तूझको निहार लू,
हाय नजर न लग जाये तुझको,तेरी नजर उतार लू ,

तू सूरज है तू चंदा है, मेरी आँखों के तारे,
आँचल में छिपजा लाडले,ओ दुनिया से न्यारे,
किस्मत तू मेरो लाला, तुझपे ये जग वार दु,
हाय नजर न लग जाए.....

मिलेगा तुम को दुलार मां से

-


Fetching Nainaa Quotes