कुछ हँस के बोल दिया करो
कुछ हँस के टाल दिया करो
यूँ तो बहुत परेशानियाँ हैं
तुमको भी , मुझको भी
मगर कुछ फैसले
वक्त पे डाल दिया करो
न जाने कल कोई हँसाने वाला मिले न मिले
इसलिए आज ही हसरत निकाल लिया करो..!-
नैना
(नैना)
518 Followers · 807 Following
Follow for more
Joined 12 March 2020
30 NOV 2024 AT 20:19
7 JUL 2024 AT 7:06
मोहब्बत और नौकरी में कोई फ़र्क़ नहीं है , साहब
इंसान करता रहेगा
रोता रहेगा
पर छोड़ेगा नहीं ।।
-
23 JUN 2024 AT 10:06
ढूँढने पर वही लोग मिलते है
जो बिछड़ गए हो ।
वो नहीं मिलते
जो बदल गये हो ।।-
25 MAR 2024 AT 9:15
कुछ इस तरफ़ से मेरे साथ होली मानना ,
अपने होठों से मेरे ग़ालो पर रंग लगाना ।।-
16 FEB 2024 AT 22:31
वही उम्मीद, वही ख़्वाब
और वही घुटन का दौर है ,
जहाँ में बचा नहीं अब ,
ताज़ातरीन कुछ भी ।।-
15 FEB 2024 AT 10:02
कौन निभा पाया है उम्र भर कि क़समे
जो जितना निभा पाये
उसका उतना शुक्रिया ।।-