लोग मेरी शिकस्त पर ग़म कर रहे हैं,
मैं तो समझ रही थी, ज़माना ख़राब हैं.....— % &-
Naina Sharma
(Naina Sharma)
2.0k Followers · 3.4k Following
मैं, तुम और बनारस ❤️
Nikname :- Khushi
🎂 :- 18th February
Nikname :- Khushi
🎂 :- 18th February
Joined 23 July 2021
27 JAN 2022 AT 0:20
23 JAN 2022 AT 9:59
"तिनके सी मैं, समन्दर सा इश्क़,
डूबने का डर और डूबना ही इश्क़......."-
18 JAN 2022 AT 17:38
खैरात में नहीं चाहिए मुझे वो शख्स,
जो शख्श मैंने सिर्फ दुआओ में माँगा.......-
17 JAN 2022 AT 21:26
ऐ आँसू..!! जब तू आ ही गया है तो,
जब मैं अकेले में रहूं तो छलक जाना......-
16 JAN 2022 AT 20:15
"इश्क़ तुमसे कब तक न किया जाए,
जिया जाए कुछ दिन, यक सुकून से मरा जाए....."-
14 JAN 2022 AT 15:18
"इश्क़ करके क्या
सँवर गई हूँ मैं,
या सबकी नज़रों
से उतर गई हूँ मैं,
दौर-ए-हिज़्र
अंदाज़ बदले हैं मेरे
जैसे लगता है
की मर गई हूँ मैं...."-
24 JUL 2021 AT 13:59
तेरे सारे ग़म मुझपर ख़त्म होने,
मुझे भला तू कितना सताएगा..
दुनिया के निशाने पर तो मैं,
तू मेरे निशाने पे कब आएगा......-
23 JUL 2021 AT 21:21
'नैना', नैनों से तेरा इंतज़ार करती रही,
इस तरह मैं ख़ुद को बेकार करती रही.....-
23 JUL 2021 AT 19:40
"मेरे 'नैना' तेरी राह तकते हैं,
एक आप हैं ज़नाब... जाने कहाँ रहते हैं....."-