Nagvendra Sharma (Raghu)   (नागवेन्द्र शर्मा (रघु))
225 Followers · 364 Following

_________________________________________
कृतं मे दक्षिणे हस्ते जयो में सव्य आहितः।
Joined 26 November 2018


_________________________________________
कृतं मे दक्षिणे हस्ते जयो में सव्य आहितः।
Joined 26 November 2018

ये जो मुझे पा कर बहुत इतराती है,
इसे मेरी जां, 'वो' कहां नज़र आती है,
इक अनाड़ी को प्यार करना सिखलाया जिसने,
वहीं प्यार, अब 'वो' किसी अनाड़ी से चाहती है।।

-


28 MAR AT 17:44


ग़म पर अपने हम रोते,
है जिम्मेदारी कांधों पर अभी,
चैन से नहीं तो हम सोते।।

-



मशवरे सबके मैं याद रखता हूँ,
हर लफ्ज़ का हिसाब रखता हूँ,
भुल भी जाऊँ खंजर मैं गैरो के,
लहजे अपनों के मैं याद रखता हूँ।

-


14 NOV 2024 AT 18:02

खुद को महबूब के लिए सजा रखा है,
मैंने खुशियों को गोदी में उठा रखा है ।।

-


9 NOV 2024 AT 17:15

सांसें परेशान करती है,
झूठों से भरी इस दुनिया में,
खुद से अनजान करती है।।

-


18 OCT 2024 AT 16:14

मैं तुमसे मिलने आता हूँ, तो पागल सा हो जाता हूँ,
'मैं तेरा हूँ' जो कहना चाहूँ, 'तू मेरी है' कह जाता हूँ।।

-


25 SEP 2024 AT 14:43

मन में ख्वाहिशें भी मैं हजार रखता हूँ,
दुश्मनों को भी मैं अपना यार रखता हूँ,
अब मिलाता हूँ हाथ रिवायत में जब उनसे,
कुछ हथियार भी मैं अपने साथ रखता हूँ।।

-


21 SEP 2024 AT 20:47

जुबान की तल्खी मेरी, नमक से खारी है,
प्यार से सुन रहा हूं, क्युंकी घर की जिम्मेदारी है,
अभी शांत हूं तो, मुझे मुर्दा समझ रहे है वो,
वो अजी... मेरा जूता जिनकी, औकात से भारी है।।

-


13 SEP 2024 AT 1:43

अग्नि में झुलसना पड़ता है,
कुछ कर गुजरने की इस चाहत में,
मुझे खुद को परखना पड़ता है।।

-


11 SEP 2024 AT 10:33

रात है कान्हा की, और कान्हा का है दिन,
इक पल भी ना गुजरे मेरा, राधा तेरे बिन ।।

-


Fetching Nagvendra Sharma (Raghu) Quotes