Nagesh Singh Bhrighuvanshi   (महाKl_तेरी_छायामें नागेश)
118 Followers · 59 Following

read more
Joined 15 April 2020


read more
Joined 15 April 2020
7 JAN 2022 AT 21:25

ऑफलाइन या ऑनलाइन ?

उन्होंने पैसे से खुशियां आर्डर कर दी ,
ख्वाहिश आउट ऑफ स्टॉक क्यों हो गया ?
वह ऑनलाइन खुशियां बांटने वाला ,
ऑफलाइन की दुनिया में मायूस क्यों हो गया ?
ऐसे तो सोशल मीडिया पर इनफ्लुएंसर हैं ,
पर अपनो की महफिल से ही गुमनाम क्यों हो गया ?

-


3 JAN 2022 AT 1:02

मुझे नाराज करने वाले
अक्सर खामोशी से बात करते हैं !
यह सोचकर
कहीं उनकी बात सुनकर में हंसना पढ़ो !!..

-


1 JAN 2022 AT 22:01

क्यों अजीब सी है
ये हकीक़त-ए-जिंदगी की उलझन !
ना वो हमसे बात करते हैं और
ना ही हमको कुछ बयां करने देते हैं !!...

-


25 DEC 2021 AT 13:06

उस वक्त को वक्त
पर वक्त से ही मांगूंगा !
बस ए वक्त मुझे उस
वक्त वो वक्त जरूर देना !!..

-


25 DEC 2021 AT 9:13

शब्द भी छोटे पड़ जाए ,
उनका व्यक्तित्व इतना सरल था !
दृढ़ निश्चय भी पीछे रह जाए ,
उनका विश्वास इतना अटल था !!



भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 97वी जयंती पर कोटि कोटि नमन् 🙏🏻💐

-


25 DEC 2021 AT 8:25

कुछ बदल गए कुछ बदलेंगे !
कुछ संभल गए कुछ संभलेंगे !
अब जमाने को तू पीछे छोड़कर,
तू अपने दृढ़निश्चय पर विश्वास रख !
कुछ आज लौट गए कुछ कल लौटेंगे !!


काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 160वी जयंती पर कोटि-कोटि नमन् 🙏🏻💐

-


8 DEC 2021 AT 9:56

महफिल अब बेगानों की अच्छी है ,...
अपने तो खैरियत नहीं सवाल पूछते हैं !!...
जवाब न दे सको जनाब आप महफिल में ,...
इस कदर आपकी खैरियत सवाल में पूछते हैं !!...

-


5 DEC 2021 AT 17:46

आप अपने सपनों को थोड़ी सी
पाबंदी में रखा कीजिए ए जनाब़ !!
कमबख़्त अक्सर हमारे सपनों में
आने की गुस्ताख़ी किया करते हैं !!

-


29 NOV 2021 AT 10:10

जो लोग सफल को उत्तम और
असफल को तुच्छ बताया करते हैं !
सफलता की मंजिल ढूंढते-ढूंढते
शमशान पर उनके कदम रुक जाते हैं !
सफलता के आसमान छूने वालों को अक्सर
असफल और नाकाम ही दफनाते या जलाते हैं !!

-


28 NOV 2021 AT 18:07

वो रास्ते !!
हमें अब गुमराह करने लगे हैं ।
जो अक्सर हमें हमारी मंजिल तक ले जाते थे !!
...... ✍️✍️✍️✍️✍️ ......
वो राही !!
हमसे अब गुमराह होने लगे हैं ।
जो अक्सर हमें अपनी मंजिल समझ रुक जाते थे !!

-


Fetching Nagesh Singh Bhrighuvanshi Quotes