Nagendra Yadav   (Nagendranh9)
83 Followers · 2 Following

read more
Joined 1 February 2019


read more
Joined 1 February 2019
14 JAN 2024 AT 10:06

लिख तो दिया की आज से तुम मेरे नहीं हो,
लेकिन कसम से हाथ मेरा कापता रहा...!

-


3 JAN 2024 AT 13:57

मिलना है तुमसे बस इसी उम्मीद से
की दुबारा फिर कभी न मिलना हो

-


16 DEC 2021 AT 0:22

आज कल वो अब मुझसे पहले सो जाते है
शायद अब वो भी मुझसे नाराज़ हो जाते है

-


15 DEC 2021 AT 19:29

घर कि जिम्मेदारियो में खो कर यारों
बस यूं समझो कि मैंने खो दिया उसे
जिसे जिंदगी का वो हसीन लम्हा सोचा
जिसके बिना ये जिंदगी अब अधूरी सी है

-


14 DEC 2021 AT 13:02

झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास
सच कहूँ तो एक तेरे अलावा कोई नही

-


7 DEC 2021 AT 10:12

यूँही चली गयी वो मुझें तन्हा छोड़कर मेरे यार
बेदर्दी ने तो एक बार भी आजमाया तक नही

-


5 DEC 2021 AT 19:10

हर दरिया को एक बड़े समुद्र कि जरूरत होती है
ठीक वैसे ही अब मुझें भी तेरी जरूरत होती है

-


4 DEC 2021 AT 22:36

मैं तो बहुत खुश रहता हूँ आज कल
बस वो पहले वाली मुस्कुराहट खो गयी है

-


3 DEC 2021 AT 15:45

हर कोई इज्जत करेगा आपकी
बस खुद को मारना पड़ेगा

-


2 DEC 2021 AT 10:39

सफर तो अब मुझें तन्हा ही तय करना है
मंजिल मिले या मौत कोई फर्क नही पड़ता

-


Fetching Nagendra Yadav Quotes