रह जाते हैं मोहोब्बत के कुछ किस्से अधूरे,
हर कोई हमारी तरह खुशनसीब नहीं होता।।-
𝐬𝐨𝐫𝐫𝐲 𝐈'𝐦 𝐚 𝐜𝐨𝐦𝐦𝐞𝐫𝐜𝐞 𝐬𝐭𝐮𝐝𝐞𝐧𝐭
😎😎😎😎�... read more
में रेत का ढेर
तू सोने की खान है
मेरे दिल में घर मोहोब्बत का
तेरे दिल में बुग्ज़ का महल आलीशान है ।।।।
-
अगर करती तस्वीरें बात तो,
गम किस बात का होता ।।
कमी पूरी हो जाती उनकी,
जिनका किस्मत में साथ नही होता।।-
🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤
वो जो बेशुमार मोहोब्बत का दावा करते हैं,
सब कुछ कुरबान करने की बातें करते हैं,
मैने बदलते देखा है उन्हें भी
जो हर हाल में साथ निभाने का वादा करते हैं!
🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤-
बहूत महंगा पड़ा दिल लगाना हमें.......
सब कुछ खो दिया एक शख्स को पाने के लिए।।।।।-
You are the only person who always motivate and inspire me for being positive and keep smiling
Thanx dear for your support and kindness 🤗🤗🤗🤗
— % &-
कुछ तो रब पर छोड़ दो,
क्यूं हर फैसला ख़ुद करना चाहते हो।
यकीं ख़ुदा पर नहीं है,,
या ख़ुद ख़ुदा बनना चाहते हो।।— % &-
आज गर रोया है तो कल बेशक मुस्कुराएगा तु
खुशियों से तेरा दामन भरा होगा और हर ग़म को भुलाएगा तु
तेरी तक़दीर ख़ुदा ने लिखी है ऐ इंसान ज़रा तो भरोसा रख उस पर
आज गर अंधेरे में है जिंदगी तेरी, तो कल बेशक सूरज सा जगमगाएगा तु-
ठोकर तुम भी खाओगे एक दिन
दिल तुम्हारा भी टूटेगा
आज तुमने हमे रुलाया है
मेरी जान कल हंसना तेरा भी छूटेगा-
बोहोत गुरूर था मुझे मेरी क़िस्मत पर
फिर हुआ यूं कि ख़ुदा ने मोहोब्बत दे कर गुरूर छीन लिया-