One meaningful romantic connection 💕 can bring more fulfillment than multiple formal marriages ⚭️, as love is natural ❤️ while marriage is often a societal expectation 🌎.
-
इज़ाज़त नहीं थी जिसे पराए मर्द से बात करने की
घरवालों ने उसे दहेज में बिस्तर दिया है-
खोकर अपना सबकुछ जो कुछ नहीं हासिल कर पति है उन्हीं प्रेमियों के नाम इतिहास के पन्नों पर छप जाते है। कभी जान गवाकर तो कभी खाकर दर-दर के ठोकर मंजिले मोहब्बत पर जो फतह न कर पाते है उन्हीं प्रेमियों के नाम इतिहास के पन्नों पर छप जाते है। हर अपनों से बेगाना होकर झेलकर समाज के ताने जो सबसे ज्यादा दुनिया की नफरत पाते है उन्हीं प्रेमियों ? इतिहास के पन्नों पर छप जाते है। वर्षों जीकर कैदी की भाँति गुमनामी में मैं बस लेकर नाम मोहब्बत का जो आँखो से सावन बरसाते है उन्हीं प्रेमियों के नाम इतिहास के पन्नों पर छप जाते है। क नाम
कवियित्री - अमीलन निशा-
दुनिया देखने की उम्र में एक ही इंसान को दुनिया समझोगे तो कटेगा नहीं तो क्या होगा
-
न जाने क्यों यह जमाना सांवली रंगत के से परहेज करता है
अगर सफेद रंग में वफ़ा होती तो नमक हर जख्म की दवा होती-
CRY AS HARD AS YOU WANT TO, BUT JUST MAKE SURE WHEN YOU'RE FINISHED, YOU NEVER CRY FOR THE SAME REASON AGAIN.
-
बातें अब तुमसे छुपानी पड़ती है।
कहना चाहता हूं बहुत कुछ पर बातें दिल में दबानी पड़ती है।
कभी बिन मांगे मिल जाती थी चाय भी बिस्तर पर।
आज देखो ना मां।
रोटी भी खुद बनानी पड़ती है।-
पल्लु गिर गया पर वो घबराई नही
उसे यकिनन भरोसा था मेरी नज़रे नीचे होंगी.....-