मोहब्बत में जैसा सुना था,
वैसा कुछ नहीं होता...
के इसमें फ़कत बन्दा मरता है,
ज़्यादा कुछ नहीं होता...
ये फिल्मों में ही प्यार मिल जाते है आखिर में,
लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता...
मेरी ग़ुरबत ने मुझसे मेरी दुनिया छीन ली,
और वो शख़्स कहता था कि पैसा कुछ नहीं होता!!!
❤🩹-
🚩🚩..JAI SHREE RAM..🚩🚩
🇮🇳🇮🇳..Salute to our INDIAN ARMY..🇮🇳🇮🇳
अगले महीने तेरी शादी हैं,
हाँ वही कह लो बर्बादी हैं...
फूल तेरे फेरों के वक्त फेकू भी न!?
तू जा रही है और तुझे आखिरी बार देखूं भी न!?
क्या इतना आसान होगा भूलना मुझे!
कैसे सब्र आ जाएगा बताना मुझे?
सिर्फ मैं ही नहीं तड़पूंगा दीदार को तेरे,
घूंघट हटा कर तू भी झांकेगी मुझे...
मांग भरते वक्त आंसू गिरेंगे तेरे,
और साजन की अंजुरी पे अंजुरी कापेंगी...
मुझे बेवफाई की हवा नहीं लगेगी,
तू हमेशा खुश रहना तू कभी बेवफा नहीं लगेगी...
मत रोक मुझे तेरे शादी में आने से,
तू भी देख ये बेरहम जमाना कैसे बिनेगा...
मुझे सामने से देखनी है तेरी शादी,
देखता हूँ मेरा खुदा मुझसे और क्या क्या छीनेगा!!!
🖤-
कुछ न कुछ अधूरा रह ही जाता हैं,
मुकम्मल जहाँ यहां कौन ही पाता हैं...
मुझे तुम न मिले, तुम्हे मैं न मिला,
शायद प्यार लिखते वक्त अधूरा ही लिखा जाता हैं...
आगे बढ़ने को अक्सर कहते है ये दुनिया,
अब आगे बढ़ना सबको कहां आता है!?
मुझे तुम याद थे, हो, और हमेशा रहोगे,
अधूरे किस्सों को यूं भुलाया कहां जाता है!?
कुछ न कुछ अधूरा रह ही जाता हैं!!!
🥀❤️🩹-
तुझसे दूर रह कर भी देख लिया,
किसी और का हो कर भी देख लिया...
ये इश्क जुनून के बहुत आगे है,
तुझसे नफरत कर के भी देख लिया...
देख लिया,
तेरे बिना जीना कैसा होगा!
तेरा किसी और का होना भी देख लिया।
🖤🥀-
तुझे देख के जो मेरा मौसम सर्द हुआ था,
तेरे चले जाने पर मुझे कितना दर्द हुआ था...
वो शाम मैं भुला नहीं पाया,
वो आंखें नम हैं, जिन्हे मैं रुला न पाया...
आज भी तेरा नाम मुझे तोड़ देता है,
आज भी तेरा चेहरा मुझे गहरी नींद से जगा देता है!!!
🖤-
बेहतर है यहीं,
चलो बिछड़ जाते है...
जो वादे पूरे न हो सके,
उन्हे हम तोड़ जाते हैं...
जिसे भी मिलेगी तू,
काएनात मिलेगी उसे...
हां मगर याद रखना जान,
थोड़ी मासूम है तू,
इस फरेबी दुनिया से अनजान है तू...
इसलिए फ़ैसला सोच कर करना,
अब शायद हम फिर कभी न मिलेंगे...
इश्क तुझे मगर आखरी सांस तक करेंगे!!!
❤️🩹-
यही बहुत है,
के दिल उसे ढूंढ लाया है...
किसी के साथ सही,
वो नज़र तो आया है...
कहां आ के रुकने थे रास्ते,
कहां मोड़ था, उसे भूल जा...
वो जो मिल गया उसे याद रख,
जो नहीं मिला उसे भूल जा...
वो मेरी नसीब की बारिशें,
किसी और छत पर बरस गई...
दिल - ए- बेखबर मेरी बात सुन,
उसे भूल जा....उसे भूल जा!!!
🖤🥀-
तेरे लिए हूं मैं,
बस एक हादसा...
मेरे वजूद की,
है तू ही दास्तां...
जिस जगह तू मुझे थी छोड़ के गई,
हूं आज भी उसी मोड़ पे खड़ा...
मेरी जिंदगी है वहीं पे थमी,
मेरी हर कमी को है तू लाज़मी!
मैं जी सकूं तभी,
तू हो सके जब हासिल...
तेरे बिना गुज़ारा,
अब ये ज़िंदगी है मुश्किल!!!-
मेरी हर खुशी यूं ही अधूरी रहेगी,
जब तक हम में ये दूरी रहेगी...
तेरे कुर्बत के बग़ैर मैं जीना नहीं चाहता,
अफसोस, सांस लेना मेरी मजबूरी रहेगी...
मैं मुंतजिर हूं तेरा, और हमेशा रहूंगा,
हीर्ज-ए–जां मेरी ये बात समझ लो! जरूरी रहेगी...
ख्वाहिशें दिल की न मुकम्मल ही सही मगर,
तुमसे मोहब्बत पूरी थी, और पूरी रहेगी।
🥀-
मोहब्बत छोड़ दी इस उम्मीद में की गम नहीं मिलेंगे,
रातों को ये आँखें अब नम नहीं मिलेंगे...
हम दोनो को हम जैसे तो बहुत मिलेंगे,
मगर हम दोनों को अफसोस के अब हम नहीं मिलेंगे !
🖤🥀-