इसे मेरी परवाह समझो
या मेरी अदा,,
हम यहां लूटते रहे और
आप हमसे जुदा ...-
हमारे Quotes जो हम अपने surroundings में feel करतें हे उसीप... read more
आपने ही संवारा आपने ही निखारा हमें
ज़माने की दहेलीझें क्या जुठलाएगी हमें
ख्वाबोंसे हक़ीक़तके इस हसीन सफ़रमें
आप ही आपसे मुहोब्बत निभानी हे हमें-
कभी कभी तो होती हे रोशनी इन अंधेरों में
ये वो जुगनू हे जो सौ दर्द को समेटे हुवे हे-
आपने ही संवारा आपने ही निखारा हमें
ज़माने की दहेलीझें क्या जुठलाएगी हमें
ख्वाबोंसे हक़ीक़तके इस हसीन सफ़रमें
आप ही आपसे मुहोब्बत निभानी हे हमें-
Galti ache logo se hi Aqsar ho jati he
Buri niyat wale log to Chalaki hi karte he-
कैसी कैसी दिवानगी लेकर लोग यहां जिया करते हे
खुद ही हे गुमशुदा और अपनों से दूर हुवा करते हे-
बिना कहे सब कुछ बयां करते हो,
क्या तुम्हे हमपर ऐतबार नहीं?
सब कुछ सुनके भी पूछते हो,,
क्या तुमसे हमें मुहोब्बत नहीं?-
जी लूं दो पल सुकून के की
ज़लज़ला अब बस आनेको हे.,
नाजाने कौन कब कहां होगा की
ओझल तेरा दिदार अब बस होनेको हे..-
तु जो हां कहे दे तो मेरी मुहोब्बत ही काफी होगी हमदोनों के लिए
तेरी वफ़ा जो मिले तो मेरी खुमारी ही काफी होगी हमदोनों के लिए-