Naaz   (Aisha Naaz - عائشہ✍️)
1.1k Followers · 1.4k Following

read more
Joined 17 October 2020


read more
Joined 17 October 2020
14 JUL AT 15:16

14!7!2023!

कुछ तारीख़ सिर्फ तारीख़ नहीं होते हैं
इसमें कई गहरे राज़ छिपे होते हैं,
जो एहसास और सुकून से भरे होते हैं।
कभी-कभी अल्लाह पाक बारिशों के मौसम में बहुत कुछ से नवाज़ देते हैं तो कभी लीप ईयर भी लाइफ बन कर ज़िंदगी भर केलिए हाथों को थाम लेते हैं।

-


16 JUN AT 0:57

ख़ुदा की हर नेमत पे हूं मैं शुक्रगुज़ार,
क़ुरआन की दुल्हन है 'सूरा अल-रहमान' बेशुमार।

जो बार–बार सुनाए रब की अज़मत की दास्तान,
"फ़बी अय्यि आलाअि रब्बिकुमा तुकज़्ज़िबान?"

-


10 JUN AT 17:57

साँसों की सरगम कम है, आहों की गूंज ज़्यादा है
दयार-ए-इश्क़ में सुकून कम और दर्द ज़्यादा है

मोहब्बत निगल जाती है शौक़ सारे के सारे
भाती नहीं अब दुनिया की रंगीनियां और बहारें

जो भी बना दिल-ए-सुकून, बचा न कोई सहारा
ढलती हुई शाम लाती है कफ़न सा इक नज़ारा

बस जाए जो दिल की बस्ती में फिर निकलते कहां हैं
मुरझा गए जो फूल, वो दोबारा खिलते कहां हैं

महफ़िल में दिल की हालत कह नहीं पाते हैं हम
राहत बस मिलती है शेरों की इस बज़्म में कहीं

-


10 JUN AT 0:40

सैय्याद ने जबसे मुझे सैद किया,
उड़ने के तमाम हौसले मैं भूल गई

-


9 JUN AT 4:03

कुछ न बोलकर भी
बहुत कुछ कहती हैं आँखें

वो दर्द कहती हैं
जो बयां नहीं होते

वो ख़्वाब समेट लेती हैं
जिसकी ताबीर नहीं होती

वो अश्क़ छिपा लेती है
जो इंसान को रुसवा कर देते हैं

वो नज़रें नज़र–अंदाज़ करती हैं
जो मतलबी तो होती है लेकिन दिखाई नहीं देती

ये सच है कि आँखें कुछ बोलती नहीं
लेकिन पूरी ज़िंदगी बयां करती हैं

-


19 MAY AT 20:59

हमेशा एक औरत ही नहीं
मर्द भी खूबसूरत होते हैं
नींद से भरी आवाज़ के साथ
बिखरी हुई बालों के साथ
लंबी पलकों और गहरी आंखों के साथ
जब वो परवाह करते हैं,तो
एक मर्द भी बेहद ख़ूबसूरत होते हैं

-


19 MAY AT 15:26

सब्र में शिकायतें नहीं होती हैं
बस रब से फरियाद होते हैं!

-


9 MAY AT 23:39

नफ़रतों से तख़्त जीते जाते हैं
किसी के दिल नहीं!!

-


13 APR AT 21:27

❤️शौहर/Husband❤️
Plz read the caption👇

-


12 APR AT 23:44

मानवता क़त्ल हो रही है
और सारी दुनिया सो रही है
Plz Read the caption 👇

-


Fetching Naaz Quotes