उसने किया था वादा आने का '
ना वो आया ना कोई संदेश आया
बैठी हूँ अब तक उसकी प्रतीक्षा में
खोल कर दिल किताब का..!!-
नाज़ कुरैशी
(Naaz ki qalam ❣️)
2.2k Followers · 1.3k Following
बातें उतनी करो जितनी हज़म हो सकें '
ज़्यादा बकबक करने से बद'हज़मी हो जाया करती है 🌻
Up 27 wal... read more
ज़्यादा बकबक करने से बद'हज़मी हो जाया करती है 🌻
Up 27 wal... read more
Joined 30 August 2020
4 HOURS AGO
12 AUG AT 9:53
मैंने तोड़ा है "उसका" ग़ुरूर इस तरह '
उसको दिल में रख कर दिल अपना तोड़ आए हैं..!!-
10 AUG AT 14:39
वो थी कारों में घूमने वाली
मैं बंदा सीधा सादा साइकिल वाला
इज़हार करता भी तो कैसे मुझे
क़ुबूल ना करता मेरा ससुर पैसे वाला-
9 AUG AT 15:25
मन बंजारा '
फिरे मारा मारा
मिल जाए कोई ठौर जो
फ़िर ना फिरे ये
बनके आवारा !-
9 AUG AT 13:49
नाजुक़ धागों से ये नाजुक़ रिश्ते '
कभी बनते कभी टूटते रिश्ते
चलो निभाते हैं हम आज फ़िर
ये रिश्ते
माँ की कोख से बनते ये नाजुक़ रिश्ते ..!!
-
8 AUG AT 13:19
काट कर चक्कर वो जाने कितने और कहाँ कहाँ '
आया है लौटकर वापस वो फ़िर यहाँ !!-