It is better to have loved and lost than never to have loved at all?
-
ज़िन्दगी नर्क सी बन गई है, यही कहानी हर रोज सी बन गई हैं!
सुबह #maths से शाम #reasoning तक
पहुचाई हैं,
हमारी पूरी मुस्कान इस कमबख्त #GK ने चुराई
है!!
Noun से लेकर
#Adjective तक Error ढूंढ़ रहे है,
सच बतायें तो खुद की शक्ल के लिए Mirror ढूंढ़
रहे है!!
एक औरत #राजीव के
"फोटो को इशारा कर
रिश्तेदारी समझाती है, ये कैसी Regsoning है
जो दूसरे के घर में
#ताकाझांकी सिखाती है!!
कही नल खुले छूट जाते है तो कही #दूध में मिलावट
है, सच में वो पागल धारा के #विपरीत जाता है या
महज दिखावट है!! क्या जरूरत थी #पानीपत के तीन-तीन युद्ध लड़ने
की, और #वास्कोडिगामा
के जहाज को #कालीकट
से भिड़ने की!! इस तैयारी में कितनी ही
बार # आँखे भर आई है, अब तो मिल जाये # जॉब, उम्र होने को आई
है!!-
आज नहाए खाएं के साथ लोक आस्था का महापर्व_छठपूजा का शुभारंभ हो गया।
छठ पुजा की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻🚩
जय_छठी_मैया 🙏🏻🚩
-
Sometimes the
hardest "goodbye"👋
open the door of
"Sweetest" hello!!🤚-
जो नहीं रहे उनका जाना नियत था 🙏
हमारे दुख और सुख पर प्रकृति विचार नहीं कर सकती है 😢
यही तो एकमात्र परम सत्य है 🙏💐-