........
मौत से भी बदतर हो जाती है जिंदगी .. जब प्यार में प्यार की बीख मांगना पड़ता है ...-
NAADAN PRINDA
366 Followers · 7 Following
Joined 9 July 2017
8 APR 2021 AT 9:26
2 APR 2021 AT 13:51
-
Dirty minded girl best friend is better than beautiful girlfriend.-
30 MAR 2021 AT 9:00
......
आँखों ने जब से देखा है तुम्हेँ .. अब इन आँखों को कोई और दिखे इन्हें गवारा नही..❤️-
21 MAR 2021 AT 9:44
.....
तुम यूँ जुल्फों को खोलकर ना आया करो .. छाने लगती है घटा मेरा मन बहकने लगता है ..❤️-
15 MAR 2021 AT 8:36
..........
मेरे हमदर्दो की लिस्ट बहुत लम्बी थी .. आज तन्हाई के दर्द में हूँ तो किसी की मेरी खबर नही..💔-
12 MAR 2021 AT 12:45
.......
जिस्म से रूह निकल सकती है .. मगर तेरी याद मेरे दिमाग से नही निकल सकती..❤️-
11 FEB 2021 AT 19:23
.........
मुझे भी अपनी मोहब्बत का इज़हार करने दो .. रोटियां तुम बेलो और तवे पर मुझे सेकने दो..❤️-
9 FEB 2021 AT 18:42
........
हवस थी मगर मोहब्ब्त भी तो थी .. खतावार मैं नही मेरी बनावट की थी..❤️-
21 JAN 2021 AT 14:53
...
तुझसे इश्क़ इतना था कि खुदको खो दिया था तुझ में .. फिर भी मेरी वफ़ा को बेवाफाई से सिला दिया था तुमने..💔-