तेरा मेरे दोस्त से बात करना तो चल गया...
पर....
उसके msg पढ़के तेरा मुस्कुराना मुझे खल गया।।
-
HomeTown- दोहरीघाट
शांत हूँ कमजोर नहीं।
उसकी यादों ने हमें इस कदर कायर ब... read more
आधी रात चांद से पूछा
इतना चमक रहा कोई राज है क्या.?
पलटकर बोला उसने...
आज तुम मुझसे बात कर रहे
क्यूं? तुम्हारा चांद नाराज है क्या.?-
इनके कातिलाने वार का उपर से कोई असर ना दिखे...
उफ्फ!. इन निगाहों को निगाहों की नजर ना लगे...।।-
लटकती जुल्फों से उसकी आँखे चमकती हैं कुछ ऐसे,
लताओं की आड़ से शाम की धुप झलकती हो जैसे ।।-
क्या कहूं? कि देख उन्हें
आज हुआ कैसा ये हाल है...?
चमकते बदन पर सूट है पीला
और
उनकी ओढ़नी भी चटक लाल है...।।-
Time रहने पर
घंटों बात करने वाले से अच्छा है
Time निकालकर
कुछ मिनट बात करने वाला।-
सारी सजावटें
फिकी पड़ जाएंगी.....
🎆🎆🎆🎆🎆
मेरे महबूब को जरा संवरने तो दो....।।
👰🏻-
रात का अंधियारा और सुबह का भोर अच्छा लग रहा है,
उफ्फ! यूं बेवजह अब धड़कनों का शोर अच्छा लग रहा है।
क्या कहें अब कि किस कदर चाहत हो गई है उनसे,
कि अब तो उनका हर बात पे करना इग्नोर अच्छा लग रहा है।।।-
जब सख्त वर्दी पर भी शरारती अदाओं का वार हो जाता है,
तो फिर गिरफ्तार करने वाला भी प्यार में गिरफ्तार हो जाता है।।
❤️❤️😍😍😍❤️❤️-
अच्छा,,,
तो दिखाऊं सबूत मोहब्बत का अपनी,
तो सुनो.....
मेरे नाम के दो अक्षर उसके नाम में भी हैं ।।
😍😍😍😍😍😍😍😍😍😉😉😉-