पता नहीं उस हकिम के पास कौन सी दवा थी,
हर कोई मरहम माँगने आता था...
दवा तो खैर थी नहीं...
पर दुसरों को ठिक करने के लिए,
एक मरीज खुद हकिम बन बैठा था...
-
चिदानन्दरूपः शिवोऽहम् शिवोऽहम् 😊🕉
It is not important who is you ,
It i... read more
Jo log tumhara dard nahi samaj sakte
Unse sahare ki ummid rakhna bekar hai
Phir chahe wo apne ho .... ya paraye.-
इंसान को हमेशा चलते रहना चाहिए ...
क्योंकी उसकी वाट तो पहले से ही लगी होती हैं।-
वैसे तो मैं अधूरी सी एक पहेली हूँ ...
पर जब भी पुर्णिमा का चाँद देखती हूँ ...
न जाने क्यों ऐसा होता है की,
उसका पुरा होना ,मेरे अधूरे पण को गायब कर देता है।-
आज जरा सी चोट क्या लगी मुझे
माँ को कितना दर्द हुआ ......
दिल के चोट का पता चला तो न जाने
माँ को कितनी तकलीफ होगी....-
जो लोग parallel universe और five dimentions पर यकीन करते हैं ...
उनको आप किसी भी वैचारिक पिंजरे मे बंद नहीं कर सकते,
क्योंकि
उनकी सोच भी Universe की तरह असिमित होती हैं ।-
नहीं जानती मेरी हार हुई हैं या जित हुई हैं
दोस्त भी निकले नकली कुछ तो साजिश हुई है ,
धोखा, मक्कारी,नफरत,क्या कुछ न मिला मुझे ....
न जाने मेरे दोस्तों के परवरिश में क्या कमी रह गई हैं ।
-
You should know you're beautiful just the way you are...
And you don't have to change a thing, the world could change its heart.-
आज खुश तो हूँ में , किसी और का सपना जो पुरा हुआ हैं ...
पर ये बात परेशान क्यों कर रहीं हैं ,की खुद का सपना टुट चुका है।
😔-