..
-
Shayari • Quotes • Original
याद तो उसकी हर बात आज भी हैं मुझे
बस अब उसकी खुशी के लिए उसे भूलाए बैठे है ,
कहने को तो गैरो का कह देते है उसे हम,
पर दिल मै आज भी उसे अपना बनाए बैठे हैं !!-
नही मांगती रब से उसे ,
अब वो गैरो का ही अच्छा लगता है ,
मै मोहब्बत मोहब्बत लिखते हार गई ,
अब वो बेवफ़ा ही अच्छा लगता है !!-
तू ही बता सजना ये कैसी यारी है ,
कैसे खुश होते तुझे दूर देख के खुद से ,
मेरी आंखो से निकला हर आंसू मेरे प्यार की कहानी है !!-
काश तेरी तरह ही मोहब्बत होती मुझे भी ,
तो तुझे तेरे ही जैसे भूला देती मै भी !!-
मन्नत का हर धागा जैसे टूट सा गया,
कुछ ऐसा ही लगा मुझे,
जब वो मुझ से रूठ सा गया !!-
ना मौत मिली ना वो यार मिला ,
हम मांगते मांगते थक गए खुदा से ,
मिला अगर कुछ तो बस इंतजार मिला !!-
खुद से ही सवाल कर के खुद ही जवाब ढूंढने लगे है ,
जा सनम अब हम भी तुझे थोड़ा थोड़ा भूलने लगे है !!-
तू होता तो मोहब्बत लिखती तुझे ,
बना के अपना सब कुछ
मेरी पूरी जिंदगी लिखती तुझे !!-
टूटे दिल को जोड़ने की जो तुम बात कर रहे हो..
क्यो तुम अपनी जिंदगी हमारे लिए बर्बाद कर रहे हो !!-