n s   (~ns✍️)
12 Followers · 7 Following

दिल बड़ा नहीं है, बस घमंड करने लायक कुछ कमाया नहीं है...
Joined 3 June 2019


दिल बड़ा नहीं है, बस घमंड करने लायक कुछ कमाया नहीं है...
Joined 3 June 2019
11 JUN 2023 AT 0:18

अब आया है तो क्यूँ रोकूं उसे,
जाना ही है तो क्यूँ रोकूं उसे,
पास आए तो क्यूँ रोकूं,
दूर जाये तो क्यूँ रोकूं,
वो जो करीब आए, तो क्या गलत है...
पूरी उसी की तो हूँ मैं...,
वो जो फासले बनाए, तो क्या गलत है,
वो कहाँ मेरा है...!!

-


13 NOV 2020 AT 23:51

तुमसे जो इश्क़ है
जैसे दिल्ली का धुआं है
बेहद है, बेहिसाब है,
हानिकारक है,
पर जान से ज्यादा प्यार है,
कम करने की कोशिश जारी है,
पर बढ़ता ही जा रहा है,
तो अब बस शांति से तुमको देखते है,
और बस देख रहे है,
बस देख ही रहे है...!!

-


22 SEP 2019 AT 0:09

बरसों बाद भी,
नहीं जल पाया
मोहब्बत में डूबा हुआ वो खत,
इश्क़ की नमी
अभी तक गई नहीं थी उसमें से...!!

-


30 AUG 2019 AT 0:42

तू चली गई,
सिर्फ तेरी याद बाकी है..
तेरी यादें अब धुंधली होने लगीं हैैं,
सिर्फ तेरी बात बाकी है..
बातें अब खत्म हो रहीं,
अब
सिर्फ मैं
और
ये शाम बाकी है...!!

-


16 AUG 2019 AT 22:58

आग लगी है सीने में,
जियें
या
जल जाएं...❓
मरें
या
टुकड़ों में बिखर जाएं...❓❓

-


13 AUG 2019 AT 20:57

तेरी चाहत की चाहत में मशगूल थे हम,
तेरी नशीली आंखों में यूं चूर थे हम,
तू भी कभी हमसे दगा करेगा,
इस खयाल से तो बहुत दूर थे हम...!!

-


12 AUG 2019 AT 22:43

अंबर और धरा ने मिलने की नीति बनाई,
नीति से ना हुआ प्राप्त कभी इश्क़ किसी को,
बरसों से यही है रीति चली अाई...!!

-


8 AUG 2019 AT 22:11

While breaking ground for others,
One shouldn't forget OWN SELF.

-


7 AUG 2019 AT 21:36

वो तेरे ख्वाबों की रात ही अच्छी है,
तेरे चेहरे की रोशनी अब चुभने लगी है...!!

-


26 JUL 2019 AT 21:02

वक़्त बदलेगा,
हालात बदलेंगे,
तुम बदलोगे,
हम बदलेंगे,
पर उन मुलाकातों में जो महसूस हुए थे,
वो जज़्बात कैसे बदलेंगे...!!?

-


Fetching n s Quotes