18 NOV 2018 AT 19:10

कुछ लोग मुझे गलत समझते है तो कुछ लोग सही ,,,
ना बुरा समझने वालों का मुझे बुरा लगता है ना अच्छा समझने वालों का अच्छा ,
क्युको वो सभी उतना ही समझते है जितनी उनकी समझ है ।

किसी को पूरी तरह से सही या गलत समझने के लिए उन्हें पूरी तरह से जानना पड़ता है और पूरी तरह से मुझे कोई जान या समझ पाए इतनी इजाज़त किसी को नही ,,।

- ©N.P. Idrish