आजादी का अर्थ है,,
खुली हवा में सांस लेना,
अपने पँखो को खुला छोड़ एक नए आकाश में उड़ना,
धर्म ,हिंसा ,जाति,रंग ,रूप, भेद के बिना हर दिल को प्यार देना और प्यार लेना,,
सपनो को समझते हुए उसमे सिर्फ जीना नही उसके लिए मर जाना,
समाज के लिए कुछ करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना,
हम यहाँ इस धरती पर पैदा हुए है इंसान रूप में तो कोई मकसद है हमारा उस मकसद को समझकर उसे पूरा करना,
सबकी इज्जत करना, चाहे वो कोई भी हो,
आजादी का मतलब है आजाद होते हुए भी अपने एक दायरे में रहना
नदी का एक दायरा होता है,अगर नदी अपना दायरा भूल जाये तो सैलाब लाती है, उसी प्रकार आजादी का एक दायरा होता है ।जिसे हमे समझना चाहिए,,।।
- ©N.P. Idrish
23 JUL 2018 AT 23:21